भास्कर न्यूज | फतेहपुर फतेहपुर प्रखंड के अगैयासरमुंडी पंचायत के केंदुवाटांड़ गांव की महिलाओं ने खाली बाल्टी और बर्तन सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना था कि टंकी में रोजाना पानी चढ़ता है, परंतु पाइपलाइन ठीक नहीं रहने के कारण पानी ओवरफ्लो होकर वहीं गिर जाता है, जबकि घरों तक एक बूंद भी नहीं पहुंच पाती। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक हजार की आबादी वाले गांव में कम से कम पचास घरों तक नियमित रूप से पीने का पानी पहुंचना था। लेकिन, एक साल से लोग संकट झेल रहे हैं। परिस्थिति यह है कि गांव की महिलाएं और वृद्धजन आधा किलोमीटर दूर स्थित जलमीनार से सिर पर पानी ढोकर घर लाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया,लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। उनका कहना है कि यदि समय पर पाइपलाइन की मरम्मत कर दी जाए तो पानी की आपूर्ति सामान्य हो सकती है। गौरतलब हैं िक गांव में वर्ष 2021-22 में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा करीब 25 लाख रुपए की लागत से 16 हजार लीटर क्षमता वाली टंकी का निर्माण किया गया था। निर्माण के बाद लगभग डेढ़ वर्ष तक घर-घर पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से होती रही, लेकिन पिछले करीब एक साल से गांव के अधिकांश घरों तक पानी पहुंचना बंद हो गया है। मौके पर कैलाश खां, पुतुल कापरी, गुड़िया कापरी, मंगला खां, दीनाबबसू खां, रामु कापरी, दुरंदेव कापरी, अमला मंडल सहित कई ग्रामीणों ने सुधार कर व्यवस्था बहाल करने की मांग की। जल्द ठीक होगी पाइपलाइन,ग्रामीणों को मिलेगी राहत : कनीय अभियंता मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता शेखर सुमन ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था। उन्होंने कहा कि जांच के लिए जल्द ही मिस्त्री भेजकर पाइपलाइन की मरम्मत कराई जाएगी। ग्रामीणों को अब पेयजल संकट नहीं झेलना पड़ेगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि विभाग जल्द कार्रवाई करेगा और घर-घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था पुनः बहाल की जाएगी।
https://ift.tt/3ZhCE9J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply