गया जी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात करियादपुर-बंधुआ सड़क मार्ग पर एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चुनुक बिगहा के पास हुई इस घटना में घायल युवक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है। राजकुमार फतेहपुर थाना क्षेत्र के वहसा पिपरा पंचायत के कथाडिह गांव का निवासी है। हादसे के बाद मौके पर बड़की गाफा गांव के ग्रामीण जमा हो गए। उन्होंने गांव के ही एक ऑटो रिक्शा से घायल राजकुमार को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, गया जी भेजा। घायल राजकुमार ने बताया कि वह बाइक से एक समारोह में शामिल होने जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे एक चारपहिया वाहन ने उसे चकमा दिया, जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में राजकुमार के पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजकुमार के परिजनों को दे दी है। सूचना मिलते ही परिजन देर रात गया जी के लिए रवाना हो गए। वहीं, फतेहपुर थाना प्रभारी रामकृपाल यादव ने बताया कि पुलिस को सड़क हादसे की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
https://ift.tt/YaJl1Vv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply