मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मिला है। यह घटना तुर्की रेलवे स्टेशन से लगभग डेढ़ किलोमीटर दक्षिण, कुढ़नी स्टेशन की दिशा में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है। स्थानीय लोगों ने शव देखा, पुलिस को सूचना दी गुरुवार की रात करीब दस बजे ट्रैक से गुजर रहे लोगों ने शव को देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही तुर्की थाना के एसआई राकेश कुमार और रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला ट्रेन से कटकर हुई मौत का प्रतीत होता है। हालांकि, मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। मृतका की शिनाख्त में जुटी पुलिस घटना स्थल पर कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिलने के कारण मृतका की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर मृतका की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
https://ift.tt/4cBQYo2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply