वाराणसी में शनिवार देर रात वधूपक्ष के रिश्तेदारों से विवाद के बाद बारातियों ने जमकर हंगामा काटा। पहले दोनों में गाली गलौज हुआ फिर मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों से लोग जुटे तो लाठी डंडे भी चलने लगे। इसके बाद दोनों ओर से समर्थकों के आने पर विवाद बढ़ गया। बारातियों ने सड़क पर आकर पथराव शुरू कर दिया। सड़क से गुजरने वाले वाहनों पर पत्थर चलाए और कई वाहन क्षतिग्रस्त भी कर दिए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी मामले की सूचना दी लेकिन तब तक तांडव करने वाले फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरूवार की देर रात कैंट थानांतर्गत खजुरी स्थित पेट्रोल पंप के पीछे वाले लॉन में चल रही एक शादी समारोह में जमकर हंगामा हुआ। बारात में शराब के नशे में धुत्त बराती छोटी-सी बात पर स्थानीय युवकों से भिड़ गए। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि पथराव, मारपीट और कुछ गाडियीं में तोड़फोड़ के साथ सैकड़ों की संख्या में बारातियों ने इलाके में दहशत फैला दी। मानक के विपरीत चल रहे लॉन में शादी की बारात चल रही थी। रात करीब 12 बजे कुछ बाराती नशे में बाहर निकले और स्थानीय युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई। जब आसपास के लोग छुड़ाने आए तो बारातियों की संख्या अचानक 40-50 तक पहुंच गई और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। पत्थरों की बौछार से कई स्थानीय लोग चोटिल हो गए, जबकि कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पथराव के बाद बाराती और उग्र हो गए। करीब 100-150 की संख्या में लामबंद होकर उन्होंने सड़क के दूसरी तरफ (लालपुर पांडेयपुर थानांतर्गत) बने घरों पर धावा बोल दिया और महिलाओं-बच्चों सहित पूरे मोहल्ले को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। दहशत से लोग अपने घरों में छिपने को मजबूर हो गए। कुछ स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए बीच-बचाव किया, तब जाकर किसी तरह भीड़ को पीछे धकेला गया। लेकिन बारातियों का गुस्सा यहीं नहीं थमा। लॉन की तरफ वापस लौटते हुए भी उन्होंने सड़क पर आ-जा रहे ट्रकों और अन्य वाहनों को रोककर उनमें साथ भी अभद्रता की गई, इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है।
https://ift.tt/MnYoB9b
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply