जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अदलसराय में एक विवादित मकान को लेकर तनाव बढ़ गया है। मकान मालिक साबिर खां ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि विपक्षी पक्ष ने उनके घर की पीछे की दीवार तोड़कर सामान चुरा लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। साबिर खां के अनुसार, जाहिद खां के मकान से संबंधित एक मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय ने पूर्व में आदेश दिया था कि मकान की वर्तमान स्थिति (यथास्थिति) बनाए रखी जाए। शिकायतकर्ता ने बताया कि 24 अक्टूबर को जब वह अपने पुत्र की बारात लेकर उन्नाव गए हुए थे, तभी जाहिद खां, जैद खां, असलम खां और अख्तर खां अपने कुछ साथियों के साथ आए। उन्होंने मकान की पीछे की दीवार तोड़ी और घर में रखा सारा सामान उठा ले गए। जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया बारात से लौटने पर साबिर खां ने देखा कि उनके घर का सारा सामान गायब था। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में दबंगों द्वारा सामान ले जाने की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। पीड़ित का आरोप है कि फुटेज सामने आने के बावजूद कालपी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। साबिर खां ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/gq9lp2O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply