DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महिला आरक्षी ने सिपाही पति पर लगाया दहेज-प्रताड़ना का आरोप:सुनवाई न होने पर सीएम से लगाई गुहार, वजीरगंज थाने में हुई FIR

लखनऊ में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने ही सिपाही पति पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस से मदद न मिलने पर पीड़िता ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई। आदेश के बाद गुरुवार को वजीरगंज पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की। मिर्जापुर के राजमनी बघौरा निवासी शिंदू बिंद वजीरगंज थाने में महिला मुख्य आरक्षी हैं। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर 2016 को उनकी शादी सीतापुर मुंशीगंज निवासी हिमांशू निषाद से हुई थी। विवाह के बाद से ही पति, सास विद्यावती और ससुर दीना दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देते रहे। पीड़िता के मुताबिक प्रसूति अवकाश के दौरान ससुरालवालों ने उन्हें घर से निकाल दिया। इसके बाद वह बेटे के साथ किराए के मकान में रहने लगीं। आरोप है कि पति और बहनोई वहां भी पहुंचकर विवाद करते, गाली-गलौज करते और चरित्र पर सवाल उठाते हुए कमरा खाली करवा दिया। सुनवाई न होने पर सीएम पोर्टल पर लगाई गुहार शिंदू बिंद ने बताया कि 28 फरवरी 2024 को वह डालीगंज पिंक बूथ पर ड्यूटी पर थीं, तभी पति वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं, उनके भाई के खिलाफ भी फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया और कई बार उनके बेटे को छीन ले गया। पीड़िता ने 1090 और स्थानीय पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत की। आदेश के बाद वजीरगंज पुलिस ने आरोपी पति हिमांशू निषाद, उसके माता-पिता और बहनोई के खिलाफ FIR दर्ज की है। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।


https://ift.tt/DwkSoxe

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *