DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या महोत्सव 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक होगा:भूमि पूजन 22 दिसंबर को,फार एवर लान में होगा महोत्सव

अयोध्या के महापर्व अयोध्या महोत्सव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं ।17वीं बार आयोजित होने वाला अयोध्या महोत्सव इस वर्ष 25 दिसंबर से प्रारंभ होकर 05 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा ।
तिथियों की घोषणा आज महोत्सव कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक कौशल किशोर ,श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ० अनिल मिश्र एवं अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने की । इस अवसर पर महोत्सव के प्रबंधक आकाश अग्रवाल,प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ़ ,उपाध्यक्ष विजय यादव ,मोहित मिश्रा निदेशक जनार्दन पाण्डेय,बृजेश ओझा संयुक्त सचिव उज्ज्वल चौहान ,सचिव शिप्रा श्रीवास्तव,निकिता चौहान ,राजेश कुमार गौड़ ,अभिनव दूबे, सह विभाग संचालक मुकेश तोलानी ,देवेंद्र कुमार, सह विभाग संचालक शैलेन्द्र उपस्थित रहे । अयोध्या महोत्सव संस्कृति के विभिन्न रंगों का संगम
इस अवसर पर प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि अयोध्या महोत्सव संस्कृति के विभिन्न रंगों का संगम है। इसका आयोजन अयोध्या की संस्कृति साहित्य एवं परंपराओं को एक मंच प्रदान करता है निश्चय ही ऐसे आयोजन समाज के लिए बहु उपयोगी है। महोत्सव को अयोध्या की गरिमा महानता एवं विरासत के अनुरूप आयोजित होना चाहिए।
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि राम सबके हैं। राम अयोध्या के हैं ।और अयोध्या में आयोजित अयोध्या महोत्सव राम का है ।अयोध्या से आयोजित शोभायात्रा निश्चय ही अयोध्या महोत्सव को अलग कलेवर प्रदान करेगा। चौक से कार्यक्रम स्थल तक अयोध्या महोत्सव शुभारंभ यात्रा का आयोजन
न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या महोत्सव का भूमि पूजन 22 दिसम्बर को होना सुनिश्चित हुआ है महोत्सव का उद्घाटन 25 दिसंबर को होगा ।उद्घाटन से पूर्व श्री राम जन्मभूमि पर धर्म ध्वजा कार्यक्रम के एक माह पूर्ण होने पर लता चौक से कार्यक्रम स्थल तक अयोध्या महोत्सव शुभारंभ यात्रा का आयोजन किया जाएगा ।
दुरदुरिया पूजन, कन्या पूजन, संत समागम, दंगल ,फोक अवॉर्ड शो , भजनामृत, अयोध्या इंडिया क्लासिक चैंपियनशिप अयोध्या भोजपुरी सिने अवॉर्ड, कॉमेडी नाइट , काव्य श्री चैंपियनशिप , फैशन शो , न्यू ईयर नाइट, यू.पी. क्रिएटर अवॉर्ड एवं अयोध्या आइडल जैसे विविध कार्यक्रम महोत्सव में होंगे।
हरीश श्रीवास्तव ने बताया इस वर्ष के महोत्सव की थीम होगी लोक संस्कृतियों का संगम । महोत्सव के आयोजन हेतु प्रबंध समिति, कार्यकारिणी समिति, संयोजक मंडल एवं संरक्षक मंडल का गठन कर दिया गया है l सरंक्षक मंडल में संतों को संयोजक मंडल में जनप्रतिनिधियों को समाहित किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता हैं जबकि संयोजक मंडल में महापौर गिरीशपति त्रिपाठी,अध्यक्ष जिला पंचायत रोली सिंह,विधायक रामचंद्र यादव, विधायक अमित सिंह चौहान,विधायक अभय सिंह,विधायक चंद्रभानु पासवान,विधानपरिषद सदस्य अंगद सिंह,नि.विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ,नि.महापौर ऋषिकेश उपाध्याय,महानगर संघचालक डॉ० विक्रमा प्रसाद पाण्डेय , जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह,अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक धर्मेंद्र प्रताप सिंह,नि.विधायक गोरखनाथ बाबा , जिला अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख संघ शिवेंद्र सिंह,नि.महानगर अध्यक्ष भाजपा अभिषेक मिश्रा,जिला अध्यक्ष भाजपा कृष्ण कुमार पाण्डेय,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा शक्ति सिंह ,प्रदेश महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा हर्षवर्धन सिंह ,ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह हैं ।


https://ift.tt/TGb2Kco

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *