DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पूर्व MLC के मेडिकल कॉलेज में ED का छापा:मेरठ में सरोजनी अग्रवाल के NCR कॉलेज में पहुंची टीम ने 12 घंटों तक की कार्रवाई

मेरठ में पूर्व MLC सरोजनी अग्रवाल के NCR मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार को ED की टीम छापेमारी करने पहुंच गई। कॉलेज में कई कारों में सवार होकर दिल्ली से टीम छापेमारी करने पहुंची। टीम के पहुंचने के बाद सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए है और अंदर से भी किसी को बाहर नहीं आने दिया जा रहा है। तीन महीने पहले CBI ने मारी थी रेड
कॉलेज में टीम छापेमारी करने क्यों पहुंची है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। कुछ महीने पहले ही मान्यता को लेकर CBI की टीम ने भी इस कॉलेज में छापामारी की थी। इसके बाद इस वर्ष इस कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया भी नहीं हो पाई थी। 4 गाड़ियों में सुबह 10 बजे पहुंची टीम ED की टीम बृहस्पतिवार को सुबह करीब 10 बजे 4 गाड़ियों में कॉलेज परिसर में पहुंची। सबसे पहले टीम द्वारा कॉलेज का मुख्य द्वारा बंद कराकर प्रवेश बंद किया गया। टीम में महिला व पुरुष सीआरपीएफ जवान भी शामिल थे। टीम पहुंचते ही सीधे एमडी कक्ष और कंप्यूटर रूम की ओर बढ़ी और वहां मौजूद रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी। रजिस्टर, हार्डडिस्क और कर्मचारियों के मोबाइल जब्त छापे के दौरान टीम ने कॉलेज के आय-व्यय से जुड़े रजिस्टर,कई कंप्यूटरों की हार्डडिस्क,तथा कुछ कर्मचारियों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए। सूत्रों के अनुसार, ईडी पिछले पांच साल में कॉलेज के आय-व्यय और वित्तीय लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड की जांच कर रही है। स्टाफ के कई सदस्यों से मौके पर ही पूछताछ भी की गई। ईडी अधिकारियों ने छापे की कार्रवाई या उससे जुड़े कारणों पर मीडिया से कोई जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया। देर शाम तक कार्रवाई जारी रहने की जानकारी मिली है। पूर्व एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल का कॉलेज एनसीआर मेडिकल कॉलेज भाजपा की पूर्व एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल का बताया जाता है। कॉलेज हापुड़ रोड पर लालपुर के निकट स्थित है और इसमें एमबीबीएस शिक्षा, नर्सिंग कोर्स, तथा अस्पताल सेवाओं से संबंधित पढ़ाई के कोर्स हैं। MLC और बेटी ने नहीं उठाया फोन
इस संबंध में बात करने के लिए कॉलेज के मालिक भाजपा की पूर्व MLC सरोजनी अग्रवाल और उनकी बेटी महिला आयोग की सदस्य डॉ हिमानी अग्रवाल से बात की तो उनके फोन बंद मिले। वर्तमान में कॉलेज की देखरेख मुख्य रूप से उनकी बेटी हिमानी अग्रवाल करती हैं। इससे पहले भी कॉलेज पर मान्यता और प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर आरोप लगते रहे हैं।


https://ift.tt/l6xWAoS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *