DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में 107 अवैध प्लॉटिंग पर एलडीए की कार्रवाई:भारी विरोध के बीच चला बुलडोजर; बिना मानचित्र पास करवाए हो रहा था निर्माण

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने गुरुवार को दो अलग-अलग जोनों में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 और जोन-4 की संयुक्त टीम ने कुल 107 बीघा में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। न्यू जेल रोड पर 85 बीघा में 8 अवैध प्लॉटिंग ढही प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि गोसाईंगंज क्षेत्र में यू जेल रोड स्थित ग्राम शिवलर, बलियाखेड़ा व आसपास के इलाकों में अभियान चलाया गया। यहां सुरेश कुमार राठौर, राजेश वर्मा, अमरेन्द्र यादव, पुष्पेन्द्र सिंह, विजय मौर्या, अभिषेक सिंह, अनिल सिंह, सुधाकर त्रिवेदी, राम कीर्ति वर्मा अवैध तरीके कालोनी विकसित कर रहे थे। इन प्राधिकरण से मानचित्र पास नहीं था। ऐसे में 85 बीघा की 8 अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। विरोध के बीच ढही 22 बीघा की 3 अवैध प्लॉटिंग जोन-4 के प्रभारी प्रभाकर सिंह की टीम ने सैरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम शेरपुर में कार्रवाई की। यहां मेसर्स नीलकंठ प्रॉपर्टीज की दो और सर्वेश यादव की एक अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी जताया और टीम को रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रवर्तन कर्मियों ने अभियान जारी रखा। 22 बीघा में किए जा रहे निर्माण को ध्वस्त किया गया । दो अवैध व्यावसायिक निर्माण सील इसी दौरान सैरपुर के रैथा रोड पर 400 और 500 वर्गमीटर के दो भूखंडों पर चल रहे अवैध व्यावसायिक निर्माण को भी एलडीए टीम ने सील कर दिया। एलडीए का कहना है कि शहर में अवैध प्लॉटिंग और अनधिकृत निर्माण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।


https://ift.tt/p8JWaQe

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *