फिरोजाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के नए छात्रों से परिचय के नाम पर रैगिंग का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रों ने ऑनलाइन एंटी-रैगिंग सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। कॉलेज प्रशासन ने जांच के बाद पांच छात्रों को एक महीने के लिए निष्कासित कर दिया है। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. योगेश गोयल ने बताया कि सत्र 2025 के छात्रों ने छात्रावास परिसर में रैगिंग, गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार और धमकी देने जैसी शिकायतें की थीं। शुरुआत में जांच में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई थी, जिसके बाद एंटी-रैगिंग सेल से चार आरोपी छात्रों के नाम सामने आए। इसके बाद प्राचार्य और एंटी-रैगिंग समिति ने पीड़ित छात्रों के बयान दर्ज किए। समिति ने सुरक्षा गार्डों और छात्रावास कर्मचारियों के भी लिखित बयान लिए। जांच में प्रयांशु जायसवाल, रितिक तिवारी, उज्ज्वल त्यागी, रितेश मित्तल और शिवा चौधरी को रैगिंग का दोषी पाया गया। समिति ने इन पांचों छात्रों को 27 नवंबर से अगले एक महीने के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया है। इस अवधि के दौरान उन्हें केवल परीक्षाओं में बैठने की अनुमति दी गई है, लेकिन परीक्षा के समय भी छात्रावास परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कॉलेज प्रशासन ने आरोपी छात्रों को 2 दिसंबर को दोपहर 12 बजे एंटी-रैगिंग समिति के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश भी दिया है। प्राचार्य डॉ. योगेश गोयल ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर रैगिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कॉलेज परिसर में अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/rV3vnN1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply