गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुरानी गल्ला मंडी के रानी बाजार में महिमा गारमेंट्स की दुकान में देर रात करीब 7:40 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद दुकान से धुआं उठता देख दुकान मालिक और ग्राहक तुरंत बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान मालिक और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के दौरान स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने महिमा गारमेंट्स के आगे के हिस्से में रखे कुछ कपड़ों को बाहर निकालकर सुरक्षित करने का भी प्रयास किया। इस अग्निकांड में दुकान में रखा 10 लाख रुपये से अधिक का कपड़ा और लाखों रुपये की नकदी जलकर राख हो गई है। महिमा गारमेंट्स की दुकान में आग लगते ही आसपास की दुकानों को भी एहतियातन के तौर पर अलर्ट कर दिया गया था और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा बगल की दीवारों पर भी पानी की बौछार की जा रही थी ताकि बगल की दुकानों तक आगे की लपट ना पहुंच सके। वहीं गोंडा नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझा ली गई है। आग से हुए नुकसान का आकलन राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है।
https://ift.tt/Vbm6FqK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply