गोरखपुर सिविल एयरपोर्ट में विमानन संरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत गुरुवार को हॉट फायर ड्रिल और अग्निशमन प्रशिक्षण व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। यह ड्रिल एयरपोर्ट पर किसी भी आकस्मिक आपात स्थिति में त्वरित और मानक प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। एयरलाइंस- सुरक्षा एजेंसियों ने की संयुक्त भागीदारी ड्रिल के दौरान वास्तविक आपदा जैसी स्थिति तैयार की गई, जिसमें आग लगने पर तत्काल नियंत्रण, बचाव और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की गई। इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, एलायंस एयर, विमान, स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स तथा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रतिभागियों को आधुनिक अग्निशमन उपकरणों के उपयोग और मानक प्रक्रिया के अनुसार रिस्पॉन्स देने का अभ्यास कराया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने सुरक्षा को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता विमानपत्तन निदेशक संजय कुमार ने कहा कि एयरपोर्ट की सुरक्षा किसी भी परिस्थिति में सर्वोपरि है। उन्होंने बताया कि अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सभी उपकरणों, वाहनों और संसाधनों का तय मानक के अनुसार नियमित मेंटेनेंस अनिवार्य है। उन्होंने सभी विभागों को अधिक सतर्कता और बेहतर समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी स्थिति में प्रतिक्रिया में देरी न हो। फायर सुपरिंटेंडेंट ने कराया प्रैक्टिकल प्रशिक्षण हॉट फायर ड्रिल और अग्निशमन प्रशिक्षण का पूरा संचालन फायर सुपरिंटेंडेंट मुबारक अली ने किया। उन्होंने टीमों को आग पर नियंत्रण की तकनीकों, सुरक्षा दूरी, उपकरण संचालन और इमरजेंसी प्रोटोकॉल की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान प्रभारी प्रचालन विजय कुमार सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे और सक्रिय रूप से प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।
https://ift.tt/Kmlyrbg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply