मानिकपुर थाना क्षेत्र के ऐंठू नया पुरवा में बृहस्पतिवार को एक मजदूर की मौत हो गई। धान लदाई के दौरान पिकअप वाहन के पीछे होने से गेट का पिलर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से मजदूर की जान चली गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय राजेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो चकपुरवा, थाना सैनी, जनपद कौशांबी का निवासी था। राजेंद्र कुमार उमेश मौर्य के यहां पिकअप में धान लदवाने के लिए आया था। घटना उस समय हुई जब पिकअप चालक वाहन को पीछे कर रहा था। इसी दौरान गाड़ी गेट के पिलर से टकरा गई। टक्कर के कारण पिलर गिर गया और राजेंद्र उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायल राजेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाकांकर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
https://ift.tt/IFZ1T0U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply