आगरा के थाना एकता क्षेत्र में एक परिवार को घर पर ताला लगाकर शादी में जाना भारी पड़ गया। चोर बंद घर में ताला तोड़ कर घुस गए। और घर में रखे कीमती जेवरात और नगदी पार कर ले गए। जब परिवार शादी से घर लौटा तो उन्हें घर के ताले टूटे मिले। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। और आसपास के सीसीटीवी को चेक किए जा रहे है। पीड़ित नाथूराम राजपूत ने बताया- वह शाम को अपने परिवार के साथ बेटे की ससुराल थाना खंदौली के पुरा लोधी गए थे। रात करीब 1 बजे जब परिवार वापस लौटा तो घर का ताला कटा हुआ मिला। घर में प्रवेश करने पर पता चला कि अंदर रखी तीन अलमारियों के ताले तोड़कर चोर सोने-चांदी के बहुमूल्य जेवरात और करीब एक लाख पचास हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस थाना पहुंची ने घटना की जाँच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार द्वारा लिखित में तहरीर दी गई गई। प्रभारी ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की मदद से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिरों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
https://ift.tt/im7DuSy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply