अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं के साथ हो रही अव्यवस्थाओं, सुरक्षा संबंधी समस्याओं और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य मुकेश भारद्वाज का घेराव कर उन्हें आठ सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ड्रेस कोड अनिवार्य करने की मांग एबीवीपी ने कॉलेज में ड्रेस कोड अनिवार्य करने की मांग की। इसके अलावा छात्राओं से होने वाली अभद्रता पर सख्त कार्रवाई, प्रॉस्पेक्टस और पार्किंग के नाम पर हो रही कथित अवैध वसूली रोकने के लिए कहा। विद्यार्थियों का कहना था कि कॉलेज परिसर में बाहरी लोगों के वाहनों पर रोक लगाई जाए। वहीं, बीए–एलएलबी सहित अन्य पाठ्यक्रमों का अधूरा सिलेबस पूरा कराने की मांग प्राचार्य के सामने रखीं। प्राचार्य पर अभद्रता के आरोप एबीवीपी ने प्राचार्य पर भी छात्रों से अभद्रता करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि समस्याएं लेकर पहुंचे दो छात्रों से अभद्रता की गई। एबीवीपी ने मांग की कि प्रोक्टोरियल समिति को सक्रिय किया जाए और किसी भी छात्र के साथ अभद्रता बर्दाश्त न की जाए। वहीं, हाल में दर्ज हुए एक मुकदमे में कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। भ्रष्टाचार बंद करो के नारों से गूंजा परिसर स्वामी विवेकानंद पार्क में छात्रों को संबोधित करने के बाद एबीवीपी कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में प्राचार्य कार्यालय पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक चले आंदोलन में ‘कॉलेज प्रशासन भ्रष्टाचार बंद करो’ जैसे नारे गूंजते रहे। विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र ने कहा कि छात्र हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये रहे मौजूद इकाई अध्यक्ष आकाश सिंह, हिमांक अरोरा, कुशल चतुर्वेदी, पीयूष भारद्वाज, यथार्थ सिंह, हिमांक अरोरा, जतिन आर्य, रजत गुप्ता, ऐंजल, नकुल, कपिल शर्मा, प्रियांशु, लकी, मुस्कान शर्मा, करिश्मा शर्मा, नम्रता सिंह, साक्षी कुमारी, यशिका शर्मा, प्रीति कुमारी, कुलदीप, हेमंत, नैतिक यादव, सरभजीत सिंह, अभिमन्यु, विवेक कुमार, दिव्यांश कुमार आदि रहे।
https://ift.tt/UBzorHA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply