DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में दिखी ‘गर्ल पावर’:लखनऊ में भारत से एशिया-प्रशांत तक 32 हजार से अधिक हुए शामिल

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी व डायमंड जुबली समारोह राजधानी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में युवाओं की ऊर्जा, विविधता और नेतृत्व का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा है। 23 नवंबर से चल रहे इस महाकुंभ में भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के देशों से 32 हजार से अधिक प्रतिभागियों की मौजूदगी ने आयोजन को अंतरराष्ट्रीय आयाम दिया है। खास बात यह रही कि इस बार प्रतिभागी लड़कियों की सक्रिय और प्रभावशाली भागीदारी ने जंबूरी को लड़कियों के सशक्तिकरण का जीवंत मंच बना दिया। ‘विकसित युवा-विकसित भारत’ थीम में दिखा नेतृत्व का नया स्वरूप‘ विकसित युवा-विकसित भारत’ थीम पर आधारित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में यह संदेश स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आया कि देश की प्रगति की बागडोर युवाओं के हाथ में है। इस वर्ष जंबूरी का सबसे प्रेरणादायक पक्ष प्रतिभागी लड़कियों का बढ़ता आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता रही। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लेकर साहसिक गतिविधियों और तकनीकी सत्रों तक, हर मंच पर लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन किया। साहसिक गतिविधियों और हाई-टेक सत्रों में लड़कियों की मजबूत मौजूदगी जंबूरी के दौरान हाई रोप चैलेंज, ग्राउंड-लेवल एडवेंचर एक्टिविटीज, क्रिएटिव आर्ट ज़ोन और आधुनिक क्षमताओं को विकसित करने वाली वर्कशॉप्स में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। कृत्रिम बुद्धिमत्ता, नवाचार, नेतृत्व और प्रौद्योगिकी पर केंद्रित सत्रों में लड़कियों की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। भारतीय वायु सेना की एयर अग्निवीर प्रदर्शनी में विमानन मॉडल, रक्षा तकनीक, सिमुलेटर और इंटरएक्टिव डिस्प्ले ने युवाओं को आकर्षित किया। परंपरागत रूप से पुरुष-प्रधान माने जाने वाले इन क्षेत्रों में लड़कियों की बढ़ती रुचि ने सकारात्मक सामाजिक बदलाव के संकेत दिए। विदेशी सहभागिता ने जंबूरी को दिया अंतरराष्ट्रीय रंग सऊदी अरब, मालदीव, श्रीलंका, पोलैंड, अमेरिका, बांग्लादेश, मलेशिया और नेपाल से आए स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रतिनिधिमंडलों ने जंबूरी को वैश्विक स्वरूप प्रदान किया। इन देशों की मजबूत लड़कियों की टुकड़ियों ने न केवल सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया, बल्कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र के साझा मूल्यों और युवा नेतृत्व को भी मंच दिया। विभिन्न देशों के युवा स्काउट्स और गाइड्स की सहभागिता ने इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय सहयोग और मैत्री का प्रतीक बना दिया। मणिपुर की टुकड़ी ने छोड़ी खास छाप देश के विभिन्न राज्यों में मणिपुर का प्रतिनिधित्व विशेष रूप से चर्चा में रहा। राज्य मुख्य आयुक्त (सेवानिवृत्त आईपीएस) मयंग्लंबम सुशील कुमार के नेतृत्व में इम्फाल ईस्ट, इम्फाल वेस्ट, तामेंगलॉन्ग, मरम और थौबल से आई टुकड़ियों में बड़ी संख्या में प्रतिभागी लड़कियां शामिल रहीं। राज्य आयुक्त (गाइड्स) एस. केमोलाटा देवी के मार्गदर्शन में इन युवतियों ने साहसिक खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और तकनीकी वर्कशॉप्स में आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। ड्रोन शो बना आकर्षण का केंद्र जंबूरी के प्रमुख आकर्षणों में पहली बार आयोजित दो दिवसीय ड्रोन शो शामिल रहा। सैकड़ों समन्वित ड्रोन ने लखनऊ के आकाश में एकता, शांति और भारत में स्काउटिंग एवं गाइडिंग की 75 वर्ष की यात्रा की कहानियों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक, मनोरंजन, नवाचार और साहसिक गतिविधियों के संगम ने सीखने, मित्रता और सहयोग का अनूठा वातावरण रच दिया। लड़कियों के सशक्तिकरण का जीवंत उत्सव बनी जंबूरी प्रदेश की राजधानी में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी केवल एक आयोजन भर नहीं रही, बल्कि यह युवा एकता और लड़कियों के सशक्तिकरण का जीवंत उत्सव बनकर सामने आई। जंबूरी में शामिल युवा स्काउट्स और गाइड्स की ऊर्जा, विचार और साहस ने यह साबित कर दिया कि जब लड़कियों को समान अवसर मिलते हैं, तो वे न केवल आगे बढ़ती हैं बल्कि इतिहास भी रचती हैं।


https://ift.tt/SB0xM7m

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *