बलरामपुर में मध्याह्न भोजन योजना (मिड-डे मील) में 11 करोड़ रुपये का बड़ा गबन उजागर हुआ है। इस मामले में जिला समन्वयक (डीसी) फिरोज अहमद खां को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही पांच प्रधानाध्यापकों को निलंबित किया गया है और 44 नामजद व अन्य अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह फर्जीवाड़ा श्रीदत्तगंज के प्राथमिक विद्यालय (प्रावि) देवरिया मुबारकपुर द्वितीय की प्रधानाध्यापक सुजाता सोनकर की शिकायत के बाद सामने आया। कन्वर्जन कॉस्ट से संबंधित दस्तावेजों की जांच में पिछले पांच वर्षों के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई गईं। निलंबित किए गए प्रधानाध्यापकों में तुलसीपुर के कंपोजिट विद्यालय रामस्वरूपपुरवा के अशोक कुमार गुप्त का नाम शामिल है। उन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) श्रीदत्तगंज से संबद्ध किया गया है। उनके स्कूल खाते में वर्ष 2021 से 2025 के बीच 68,46,020 रुपये का भुगतान किया गया था। कंपोजिट विद्यालय मूड़ाडीह की प्रधानाध्यापक अंजुम बानो, जो वर्तमान में कंपोजिट विद्यालय मुजहनी में कार्यरत हैं, को भी निलंबित किया गया है। उन्हें बीआरसी उतरौला से संबद्ध किया गया है। उनके स्कूल खाते में इसी अवधि (2021-2025) में 38,19,002 रुपये का भुगतान हुआ था। प्रावि सूरतसिंहडीह और प्रावि मैनिहवा के प्रधानाध्यापक मलिक खुर्शीद अरशद को भी निलंबित कर बीआरसी हरैया सतघरवा से संबद्ध किया गया है। उनके स्कूल खाते में वर्ष 2021 से 2025 तक 63,97,395 रुपये का भुगतान दर्ज है। प्रावि सूरतसिंहडीह के प्रधानाध्यापक सलीम अहमद को निलंबित कर बीआरसी रेहराबाजार से संबद्ध किया गया है। उनके स्कूल खाते में वर्ष 2021 से 2025 तक 56,79,566 रुपये का भुगतान हुआ था। प्रावि मैनिहवा के प्रधानाध्यापक सुनील सिंह को निलंबित कर बीआरसी गैंड़ासबुजुर्ग से संबद्ध किया गया है। उनके स्कूल खाते में वर्ष 2021 से 2025 तक 53,02,118 रुपये का भुगतान हुआ था। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) शुभम शुक्ल ने बताया कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य विभाग में पारदर्शिता लाना और भविष्य में इस तरह के गबन को रोकना है।
https://ift.tt/jRq7KuP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply