खगड़िया जिले की चौथम पुलिस ने मारपीट के चार फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि चौथम पुलिस को नौरंगा निवासी उपेंद्र पासवान (पिता सुखदेव पासवान), राजेश कुमार पासवान (पिता रायबहादुर पासवान) और एक महिला के फरार होने की सूचना मिली थी। इन तीनों पर चौथम थाने में मारपीट का मामला दर्ज है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नौरंगा से इन्हें गिरफ्तार किया। इसी क्रम में, चौथम पुलिस को सोनबरसा घाट से अनुज कुमार भारती (पिता कुलदीप दास) को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली। अनुज कुमार भारती के खिलाफ भी चौथम थाने में मारपीट का मामला दर्ज है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी पुलिस के अनुसार, मारपीट के मामले में अभी भी चार अन्य आरोपी फरार हैं। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस सक्रियता से छापेमारी कर रही है। इस गिरफ्तारी अभियान में चौथम थाना के एसआई राकेश कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस लगातार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज रही है। कोर्ट के आदेश के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाती है। इन गिरफ्तारियों से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
https://ift.tt/dPJD1vn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply