DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फर्रुखाबाद में 3 बीएलओ शत-प्रतिशत डिजिटाईजेशन पर सम्मानित:डीएम ने की अपील, SIR गणना फार्म 4 दिसंबर तक भरें

फर्रुखाबाद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत तीन बीएलओ को सम्मानित किया गया। इन बीएलओ ने निर्धारित समय से पहले ईएफ डिजिटाईजेशन का शत-प्रतिशत कार्य पूरा किया था। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए। उन्होंने अन्य कर्मचारियों से भी इसी तरह उत्साह के साथ कार्य करने की अपील की। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के तहत ईएफ डिजिटाईजेशन का कार्य जारी है। जिन बीएलओ को सम्मानित किया गया, उनमें 192 कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या-140 नसरुल्लापुर के रंजीत कुमार, 195 भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या-267 दान मंडी की ममता दीक्षित और 195 भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या-214 के मधूप कुमार शाक्य शामिल हैं। इन तीनों ने ईएफ डिजिटाईजेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया था। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने जनता से अपील की कि एसआईआर के प्रथम चरण की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है, इसलिए सभी लोग जल्द से जल्द अपने गणना फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा करा दें। बीएलओ द्वारा ये फार्म घरों तक पहुंचाए जा रहे हैं। फार्म भरने में किसी भी कठिनाई की स्थिति में पंचायत स्तर के कर्मचारियों जैसे पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, लेखपाल और बीएलओ से सहायता ली जा सकती है। ये कर्मचारी स्वयं फार्म भरकर मतदाता से सत्यापित कराने के बाद हस्ताक्षर करवाकर जमा कर लेंगे। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की भ्रांति पर विश्वास न करें, किसी भी वैध मतदाता का नाम नहीं काटा जाएगा। उन्होंने एसआईआर के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराया गया गणना फार्म ऑफलाइन के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी भरा जा सकता है।


https://ift.tt/eyqFXut

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *