लखनऊ विकास प्राधिकरण की अटल नगर आवासीय योजना में 2492 फ्लैट खाली पड़े है। इन्हें खरीदने की इच्छा जाहिर करने वाले 30 नवम्बर तक बुकलेट खरीद सकते है। और 2 दिसम्बर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। पंजीकरण सिर्फ और सिर्फ एलडीए की वेबसाइट से होगा। 5 प्रतिशत का करना होगा भुगतान एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि देवपुर पारा में लांच की गयी अटल नगर आवासीय योजना में 12 से लेकर 19 मंजिल के 15 टावरों में कुल 2,496 फ्लैट्स हैं। इसमें से 1,832 भवन 01 बीएचके और 664 भवन 2 बीएचके के हैं। ये भवन 30 वर्गमीटर से लेकर 54.95 वर्गमीटर के हैं, जिनकी कीमत 9.82 लाख रूपए से शुरू होगी। एलडीए ने इस अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में लिफ्ट की भी सुविधा दी है। इसके साथ ही स्वच्छ जल, पावर बैकअप, सुरक्षा व्यवस्था, पार्क किड्स प्ले एरिया और पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि अटल नगर योजना के भवनों के लिए 4 अक्टूबर से 21 नवम्बर तक ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था, जिसे बढ़ाकर 2 दिसम्बर किया गया है। इसकी पंजीकरण बुकलेट 30 नवम्बर तक ही ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। इसके बाद बुकलेट नहीं खरीदी जा सकेगी और सिर्फ वही लोग 2 दिसम्बर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे जिन्होंने बुकलेट खरीद ली है। इन फ्लैट्स के लिए इतने आवदेन -1 बीएचके टाइप-ए के 1272 फ्लैटों के लिए 1433 आवेदन आ चुके हैं। -1 बीएचके टाइप-बी के 416 फ्लैटों के लिए 155 आवेदन आ चुके हैं। -1 बीएचके टाइप-सी के 144 फ्लैटों के लिए 445 आवेदन आ चुके हैं। -2 बीएचके टाइप-ए के 208 फ्लैटों के लिए 877 आवेदन आ चुके हैं। -2 बीएचके टाइप-बी के 456 फ्लैटों के लिए 1483 आवेदन आ चुके हैं।
https://ift.tt/F74yXHP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply