DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

रविवार को रिटायर होंगी पहली महिला डीजी रैंक की अफसर:पति भी थे आईपीएस, रिटायरमेंट से पहले ले लिया था वीआरएस, डीजी ने दी बिदाई

उत्तर प्रदेश पुलिस में डीजी रैंक तक पहुंचने वाली पहली महिला आईपीएस तिलोत्मा वर्मा रविवार को रिटायर हो जाएंगी। 30 नवंबर को रिटायरमेंट से पहले गुरूवार को डीजीपी राजीव कृष्ण ने तीन अफसरों को विदाई दी। इसमें डीजी ट्रेनिंग तिलोतमा वर्मा, एसपी कामर्शियल टैक्स प्रकाश स्वरूप पाण्डेय और एसपी तकनीकी सेवाएं शिवाजी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तिलोत्मा वर्मा के पति आशीष गुप्ता भी यूपी कॉडर के आईपीएस रहे हैं लेकिन उन्होंने वीआरएस ले लिया था। पत्नी के रिटायरमेंट के मौके पर आशीष गुप्ता मौजूद नहीं रह सके। उनका रिकार्डेड संदेश सुनाया गया। इस मौके पर डीजी रेणुका मिश्रा, एडीजी पीएसी आरके स्वर्णकार ने तिलोत्मा के साथ सर्विस के दौरान बिताए गए पलों को साझा किया। प्रदेश की पहली महिला डीजी रैंक अधिकारी थीं तिलोत्मा शिमला में 2 नवम्बर 1965 को जन्मीं तिलोतमा वर्मा 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी रही हैं। 35 वर्षों के अपने शानदार करियर में उन्होंने सहायक पुलिस अधीक्षक से लेकर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) तक का सफर तय किया। केन्द्र सरकार में दो बार प्रतिनियुक्ति, कोसोवो में यूएन पीसकीपिंग मिशन, सीबीसीआईडी, अभिसूचना मुख्यालय तथा पीएसी सेनानायक जैसे महत्वपूर्ण दायित्व उन्होंने बखूबी निभाए। वर्ष 2024 में डीजी रैंक पर प्रोन्नत होने वाली वे उत्तर प्रदेश पुलिस की पहली महिला अधिकारी बनीं। वर्तमान पद पर उन्होंने एक साथ 60 हजार आरक्षियों के प्रशिक्षण का अभूतपूर्व कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराया जिसे डीजी राजीव कृष्णा ने स्पष्ट विजन, टीम वर्क और असाधारण लीडरशिप का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। तिलोत्मा के नाम कई प्रतिष्ठित सम्मान दर्ज हैं। इसमें वीरता के लिए पुलिस पदक (2002), राष्ट्रपति पुलिस पदक विशिष्ट सेवा (2015), यूएन पीसकीपिंग मेडल, एशिया एनवायरनमेंटल इनफोर्समेंट अवार्ड 2022, क्लार्क आर. बाविन वाइल्डलाइफ लॉ इनफोर्समेंट अवार्ड तथा हाल ही में स्वतंत्रता दिवस 2024 पर डीजी प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) भी इन्हें दिया गया था।अपने भावुक संबोधन में तिलोत्मा ने आईपीएस बनने का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया और विभाग के हर साथी का आभार व्यक्त किया। तिलोत्मा वर्मा के अलावा एसपी कामर्शियल टैक्स प्रकाश स्वरूप पाण्डेय और एसपी तकनीकी सेवा शिवाजी को भी बिदाई दी गई। इस मौके पर डीजीपी राजीव कृष्ण ने तिलोत्मा वर्मा के योगदान को याद किया। तीनों अधिकारियों को भावभीनी विदाई देते हुए डीजी ने कहा कि आपने न केवल कर्तव्य निभाया बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा भी छोड़ी है। इस मौके पर डीजी मुख्यालय पर मौजूद तमाम अफसर मौजूद थे।


https://ift.tt/6Y8A5T3

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *