जमुई के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत नवीन प्राथमिक विद्यालय कोदवरिया में मिड-डे मील की दाल में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है। बच्चों ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक (एचएम) और रसोइया पर घटिया भोजन परोसने का आरोप लगाया है। छात्रों नीतीश कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार, राकेश कुमार, भोलानाथ यादव, मनोज कुमार, नीशु कुमारी और पूजा कुमारी सहित दर्जनों बच्चों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से विद्यालय में घटिया मिड-डे मील परोसा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार को भी दाल में कीड़े मिले थे। बच्चों के अनुसार, प्रभारी एचएम और रसोइया की लापरवाही के कारण सड़ा-गला चावल और दाल बनाकर दोपहर का भोजन दिया जाता है। शिकायत करने पर उन्हें बताया जाता है कि जैसा सामान मिलता है, वैसा ही बनाया जाता है। प्रभारी एचएम और रसोइया दोनों जिम्मेदार – ग्रामीण ग्रामीण सुंदर यादव, मनोज यादव और राजकुमार प्रसाद ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सामग्री का सही से प्रयोग न करना, चावल-दाल की साफ-सफाई में लापरवाही बरतना या घटिया भोजन बनाना गलत है। ग्रामीणों ने बताया कि मिड-डे मील की गुणवत्ता के लिए प्रभारी एचएम और रसोइया दोनों जिम्मेदार हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऐसी शिकायतें पहले भी की गई थीं, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। दाल को फेंककर दूसरी दाल बनाकर बच्चों को दी गई प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाशीष भुइयां ने स्वीकार किया कि बीते सोमवार को दाल में कीड़े मिले थे। उन्होंने बताया कि उस दाल को फेंककर दूसरी दाल बनाकर बच्चों को दी गई थी। भुइयां ने आरोप लगाया कि कुछ बच्चों और ग्रामीणों ने जानबूझकर घटना की तस्वीरें और वीडियो वायरल किए हैं। उन्होंने इस घटना के लिए रसोइया की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अब मिड-डे मील में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्कूल पहुंचकर मामले की जांच करेंगे – प्रखंड मिड-डे मील प्रभारी प्रखंड मिड-डे मील प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे स्कूल पहुंचकर मामले की जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कुमार ने स्पष्ट किया कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/JqCfQez
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply