सोनभद्र के नगवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुअरसोत में स्वच्छ मिशन जागरूकता अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व नगवा प्रधान संघ अध्यक्ष और ग्राम प्रधान लालता यादव ने किया, जिसमें स्थानीय विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। प्रधान लालता यादव ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेते हुए रैली के दौरान सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने इस पहल के माध्यम से ग्रामीणों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। रैली में शामिल बच्चों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर “स्वच्छ गांव—स्वस्थ जीवन”, “कचरा डिब्बे में डालें” और “खुले में शौच बंद करें” जैसे नारे लगाए। वे गांव के प्रमुख मार्गों से गुज़रे और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस जागरूकता अभियान में ग्रामीणों, महिलाओं, शिक्षकों और कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। पूरे गांव में स्वच्छता के प्रति उत्साह और जागरूकता का माहौल देखा गया। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए ग्राम प्रधान लालता यादव ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी पहल नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि नई पीढ़ी स्वच्छता को गंभीरता से अपनाकर समाज को प्रेरित कर रही है। यादव ने ग्रामीणों से अपील की कि वे कचरे का नियमित निस्तारण करें, गंदगी फैलाने से बचें और अपने घर व आसपास साफ रखें। उन्होंने गांव को स्वच्छ और आदर्श बनाने में सभी से सहयोग मांगा। रैली के समापन पर ग्राम प्रधान लालता यादव ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास जताया कि सामूहिक प्रयासों से सुअरसोत गांव निश्चित रूप से जल्द ही एक स्वच्छ और आदर्श ग्राम पंचायत बनने का लक्ष्य प्राप्त करेगा।
https://ift.tt/xHMB61X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply