खगड़िया जिले के मानसी में पीएम आवास योजना की राशि लेकर भी घर नहीं बनाने वाले लाभार्थियों पर अब जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा। मानसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजीव कुमार ने ऐसे 57 लंबित मामलों की जानकारी दी है। उन्होंने लाभार्थियों को एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है, अन्यथा राशि सूद सहित वापस ली जाएगी या सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जाएगा। बीडीओ राजीव कुमार ने गुरुवार को प्रखंड की पूर्वी ठाठा पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर आवास योजना के लाभार्थियों की जांच की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मानसी प्रखंड में कुल 57 आवास योजनाएं लंबित हैं। 16 लोगों के जमीन विवाद से रुका निर्माण कार्य इनमें से 16 लाभार्थियों के यहां जमीन विवाद चल रहा है, जिसके कारण आवास निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है। बीडीओ ने सभी प्रभावित लाभार्थियों से जनता दरबार में आकर अपनी जमीन संबंधी समस्याओं को प्रस्तुत करने को कहा है, ताकि उनका समाधान कर आवास निर्माण शुरू किया जा सके। 32 लाभार्थियों की पहली किस्त जारी इसके अतिरिक्त, प्रखंड में 32 ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने आवास योजना की पहली किस्त की राशि ले ली है, लेकिन अभी तक मकान बनाना शुरू नहीं किया है। वहीं, 12 लाभार्थी ऐसे हैं जो आवास योजना का लाभ मिलते ही घर छोड़कर प्रदेश कमाने चले गए हैं। पूरे प्रखंड में मात्र एक लाभार्थी ने ही घर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया है। घर न बनाने वालों की राशि वापस होगी बीडीओ राजीव कुमार ने सभी लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि वे एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। ऐसा न करने पर उन्हें राशि सूद सहित वापस करनी होगी। राशि वापस न करने की स्थिति में सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि राशि निकासी के बाद जांच में यदि निर्माण सामग्री स्थल पर नहीं पाई गई, तो इसे गबन मानते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने धनराशि के जारी होने की प्रक्रिया बताईं बीडीओ ने बताया कि कुर्सी स्तर तक निर्माण होने पर दूसरी किस्त और छत की ढलाई के बाद अंतिम तथा तीसरी किस्त जारी की जाएगी। इस दौरान कई लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं, जिनके त्वरित निष्पादन का आश्वासन बीडीओ ने दिया। कुछ लाभार्थियों ने शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का वादा भी किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान आवास सहायक राकेश कुमार और अन्य कर्मी भी मौजूद थे।
https://ift.tt/JpGUNDR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply