आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र स्थित रामा अस्पताल में गुरुवार को उस समय बवाल हो गया जब परिजनों ने अपने मरीज को इलाज नहीं किए जाने का आरोप लगाकर छुट्टी करने की मांग की। परिजनों के अनुसार 4 वर्षीय बच्चा बुधवार को दिन में चोटिल हो गया था। कलाई के पास उसको चोट लग गई थी।इमरजेंसी में इलाज के लिए वह लोग नरौली स्थित प्रतिष्ठित अस्पताल पर आए थे। मामूली मरहम पट्टी कर डॉक्टर ने बताया कि इसका ऑपरेशन करना होगा। नस में दिक्कत है। पीड़ित बच्चे को भर्ती कर लिया गया। लेकिन कहा गया कि शाम को ऑपरेशन होगा। बुधवार की शाम को भी ऑपरेशन नहीं हुआ। डॉक्टर ने और लोगों का ऑपरेशन किया। लेकिन पीड़ित बच्चे को नहीं छुए। बाद में कहा गया कि सुबह ऑपरेशन होगा। गुरुवार सुबह भी डॉक्टर आए लेकिन बच्चों के पास आए बिना वह चले गए। इस पर परिजन परेशान हो गए और छुट्टी देने की बात करने लगे। परिजनों का कहना है कि जब ऑपरेशन नहीं करना है तो फिर क्यों इस तरीके से परेशान किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन पर लगा मारपीट का आरोप मामला बढ़ने पर आरोप है कि अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक ने पहले मारपीट की। फिर स्टाफ को ललकार कर मारने को कहा गया। महिला समेत सभी पीड़ित परिजनों को कमरे में बंद कर उनके साथ मारपीट का आरोप है। पीड़ित परिजन किसी प्रकार से निकल कर सिधारी थाने पहुंचे और थाने पर तहरीर दिए। कार्रवाई की गुहार लगाई। वह इस मामले में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। परिजन मामले की तहरीर दे रहे हैं। परिजनों की तहरीर मिलने पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आजमगढ़ के राम हॉस्पिटल का विवादों से पुराना नाता है।
https://ift.tt/6MhJ8ub
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply