लखीमपुर खीरी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नीमगांव थाना पुलिस, आईजी रेंज लखनऊ की सर्विलांस टीम और खीरी की स्वाट टीम ने एक मेडिकल स्टोर व्यवसायी से लूट करने वाले चार अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक अभियुक्त मुहीब के पैर में गोली लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, क्षेत्राधिकारी मितौली और थानाध्यक्ष नीमगांव के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मुहीब पुत्र असलम, हसरत अली उर्फ छोटा तालिब, गोपाल वर्मा और तैय्यब खां के रूप में हुई है। इन चारों ने 15 नवंबर को एक मेडिकल स्टोर संचालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, लूटा गया माल अभियुक्त गोपाल वर्मा की मदद से बेचा गया था, जो पलिया में सोने-चांदी के आभूषणों का व्यवसाय करता है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्य नेपाल और अन्य जनपदों में भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 1,70,000 रुपए नकद, दो तमंचे 315 बोर, कुछ जिंदा कारतूस और एक काली पल्सर मोटरसाइकिल (UP31 BP 2043) बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना नीमगांव में पुलिस मुठभेड़ और आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया है। इन पर गोवंश वध, मारपीट, गैंगस्टर और आयुध अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में पहले से ही मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में आईजी रेंज लखनऊ की सर्विलांस टीम, स्वाट टीम और थाना नीमगांव पुलिस के कुल तीन दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया है कि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
https://ift.tt/Z1RPcMB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply