DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

रामपुर सेंट पॉल्स स्कूल में वार्षिक समारोह:वसुधैव कुटुंबकम् थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, डीआईजी ने किया प्रेरित

रामपुर के सेंट पॉल्स स्कूल ने अपना वार्षिक समारोह ‘एनुअल डे’ धूमधाम से मनाया। इस वर्ष समारोह का मुख्य विषय “वसुधैव कुटुम्बकम् – सम्पूर्ण विश्व एक परिवार” रहा, जिसके माध्यम से वैश्विक एकता और भारतीय संस्कृति का संदेश दिया गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) और जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, पूर्व छात्र, स्टाफ और अभिभावक इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक अंजली अग्रवाल ने स्वागत गान और दीप प्रज्वलन के साथ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज पाठक ने स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों, शैक्षिक प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय के हेड बॉय शुभम रस्तोगी ने वर्षभर में विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत एक ओपनिंग नरेशन से हुई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ‘मेलोडी ऑफ द कॉन्टिनेंट’ के माध्यम से विश्व संस्कृति और ‘रिदम ऑफ इंडिया’ के माध्यम से भारतीय एकता का मनमोहक प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पूर्ण सिंह धर्मशक्तू ने अपने संबोधन में कहा, “सेंट पॉल्स का रंगमंच विविध प्रतिभाओं का संगम है। बच्चों की क्षमता और ऊर्जा को पहचानकर उन्हें उचित दिशा देना ही शिक्षकों का सर्वोपरि कर्तव्य है।”
विद्यालय के निदेशक अरुण जोसफ दयाल ने कहा कि आज के बच्चे प्रतिभाओं का सागर हैं। उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें उपयुक्त मार्गदर्शन प्रदान करना ही शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है। नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘ब्लेसिंग’ गीत ने आध्यात्मिक वातावरण निर्मित किया, जबकि ऑर्केस्ट्रा और क्वायर की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के छात्र नवीन शाह की विशेष प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रही।
कार्यक्रम का समापन आयरिन मैरी द्वारा आभार व्यक्त करने और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सुधीर कुमार सिंह, अंजू अग्रवाल, रीना अग्रवाल, शहला ज़रताज, मखमूर अख्तर, सरस्वती जोशी, अकमल अली खान, मयंक अग्रवाल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


https://ift.tt/S4ZQEOg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *