खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रभानगर में बुधवार रात एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से एक वृद्ध घायल हो गए। यह घटना एनएच-107 के समीप हुई, जहां गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान जमालपुर निवासी मणिकांत मिश्र के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मणिकांत मिश्र अपने रिश्तेदार के घर एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। एनएच-107 पार करते समय वह अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गए। अस्पताल ले जाने के बाद हुई वृद्ध की मौत दुर्घटना के बाद, उनके परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, आज दोपहर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुखद खबर के बाद परिजनों में मातम छा गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई, बोलेरो जब्त चौथम थाना प्रभारी अजीत कुमार ने घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बोलेरो चालक सहित वाहन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/YCLJxWs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply