मधुबनी के राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण और नसबंदी कार्यक्रम को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक बीसीएम विजेंद्र कुमार और डब्ल्यूएचओ कोऑर्डिनेटर अनिता कुमारी के नेतृत्व में हुई, जिसमें सभी आशाओं को महत्वपूर्ण जानकारी और टिप्स दिए गए। जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण इसके तहत आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम को प्रत्येक सप्ताह प्रशिक्षण दिया जाना है। इस बैठक का मुख्य लक्ष्य आशाओं को कार्यक्रम की बारीकियों से अवगत कराना था। WHO कोऑर्डिनेटर ने जानकारी दी डब्ल्यूएचओ कोऑर्डिनेटर अनिता कुमारी ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसी कड़ी में आशाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे कार्यक्रम के महत्व को समझ सकें और इसके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकें। बीसीएम विजेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए लोगों को घर-घर जाकर प्रेरित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को परिवार नियोजन के महत्व के बारे में जागरूक करना है।
https://ift.tt/dZtQFWX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply