मथुरा में SIR की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। यहां 19 लाख 43 हजार मतदाताओं तक SIR फॉर्म पहुंचाने और उनको जमा कराने के लिए कुल 2130 BLO लगाए गए हैं। ग्रामीण इलाकों के मुताबिक शहरों क्षेत्र में मतदाता फॉर्म जमा कराने में कम रुचि दिखा रहे हैं। जिसकी बजह से BLO को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अनिशा वृंदावन के प्राथमिक विद्यालय में टीचर हैं। अनिशा इन दिनों बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम पूरा करने में जुटी हुई हैं। अनिशा कहती हैं वह करीब 50 प्रतिशत काम पूरा कर चुकी हैं। बाकी भी जल्द कर पूरा कर लेंगी। लेकिन लोगों में फॉर्म जमा कराने को लेकर जागरूकता कम दिखाई दे रही है। यहां कई कई बार लोगों से कहना पड़ रहा है जिसके बाद वह बड़े अहसान में फॉर्म जमा कर रहे हैं। बार बार लगाने पड़ रहे चक्कर बूथ लेबल ऑफिसर अनिशा ने बताया समस्या यह आ रही है कि 4-5 चक्कर लगाने के बाबजूद लोग सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। कभी कहते हैं कोई है नहीं कभी कहते हैं बाद में आना,थोड़ा लोगों का सपोर्ट कम है। अनिशा ने बताया वह चाहती हैं कि नगर निगम की जो कूड़ा उठाने वाली गाड़ी हैं वह गली गली जाती हैं उन पर लगे माइक से इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। 3 बच्चे दादा दादी को सौंप रखे हैं अनिशा बताती हैं कि इस समय वह परिवार को बिल्कुल समय नहीं दे पा रही। 3 बच्चे हैं जो पिछले 12 दिन से दादा दादी के पास हैं। अनिशा बताती हैं वह कई दिन से घर लेट पहुंच रही हैं,बुधवार को उनकी 5 साल की बेटी नाराज हो गई वह उनसे झगड़ने लगी। इस समय परिवार को बिल्कुल समय नहीं दे पा रही। 12 दिन से नहीं बनाया खाना अनिशा बताती हैं इस काम को पूरा करने के लिए वह सुबह 4 बजे जागती हैं। घर के काम कर मथुरा से वृंदावन स्कूल पहुंचती हैं। जहां वह स्कूल खोलने के बाद बच्चों का शिक्षण काम कराती हैं। इस दौरान SIR फॉर्म को लेकर लोगों का आना जाना शुरू हो जाता है। जो देर शाम तक चलता है। कई बार तो खाना खाने की फुर्सत नहीं मिलती। पिछले 12 दिन से तो घर पर खाना नहीं बनाया होटल से मंगाकर खाते हैं। अधिकारी कर रहे सपोर्ट,पर लोग नहीं हैं जागरूक अनिशा ने बताया कि अधिकारी सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने कह रखा है कोई विरोध करे,बदतमीजी करे उनको बताएं। इसके अलावा सुपर वाइजर भी दे रखा है। लड़के दिन भर फॉर्म को अपलोड करते रहते हैं। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत लोगों की आ रही है वह जागरूकता न होने के कारण सपोर्ट नहीं कर रहे। घरों पर जाओ तो कहते हैं कर देंगे,ज्यादा कहने पर कहते हैं कहीं नाम नहीं कट रहा। यह सबसे बड़ी समस्या आ रही। BLA ने कहा भला बुरा तो आया रोना बूथ लेबल ऑफिसर अनिशा ने बताया कि BLA यानि राजनीतिक दलों के बनाए गए बूथ लेबल एजेंट भला बुरा कहते हैं। उन्होंने बताया पता नहीं कौन थे एक नेताजी फोन कर कहते हैं कि आप फॉर्म लेकर घर के बाहर बैठिए। इसके बाद समय निकालकर शाम करीब साढ़े 5 बजे गई तो कहा अब दिन ढल गया। इस पर अनिशा ने कहा कि उन्होंने पूरे दिन खाना नहीं खाया और इसी काम में लगी हुई थीं अभी काफी फॉर्म का काम किया जा सकता है। इस पर भला बुरा कहा तो रोना आ गया। अंत में अनिशा कहती हैं यह सभी की जिम्मेदारी है अभी तक करीब हजार फॉर्म में से 500 का काम पूरा हो गया है बाकी भी पूरा कर लेंगी।
https://ift.tt/WO8sarE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply