केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन पीलीभीत और गोरखपुर के बीच आवागमन को सुगम बनाएगी। ट्रेन का शुभारंभ पीलीभीत के पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया, जहाँ स्थानीय जनप्रतिनिधि और रेलवे के उच्चाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। शुभारंभ के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार देश के रेलवे नेटवर्क को आधुनिक बनाने और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस के संचालन से दोनों प्रमुख जनपदों के बीच यात्रा और अधिक सुविधाजनक होगी, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा। एक ओर नई ट्रेन के शुभारंभ का उत्साह था, वहीं दूसरी ओर पूरनपुर स्टेशन पर मौजूद स्थानीय निवासियों ने रेल अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को एक ज्ञापन सौंपकर महत्वपूर्ण अंडरपास के निर्माण की मांग उठाई। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि वर्तमान में पैदल पार पथ और क्रॉसिंग की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। निवासियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पटरियों को पार कर बाजार और चौराहे तक पहुँचने के कारण दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने जल्द से जल्द अंडरपास बनाने का आग्रह किया, जिससे आस-पास के इलाकों और गलियों के हजारों लोगों को स्थायी राहत मिल सके। स्थानीय लोग लंबे समय से इस मांग को उठा रहे हैं और कई बार ज्ञापन भी सौंपे गए हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
https://ift.tt/bz8qFyK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply