थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास एक रोड स्वीपिंग गाड़ी में आग लग गई। कूड़ा होने की वजह से काफी धुंआ उठा। वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर दमकल की एक गाड़ी को भेजा गया। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। क्रेन की मदद से गाड़ी को साइड किया गया। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात को रोका गया। सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास रोड स्वीपिंग गाड़ी पीबी-65 एजेड 7637 चल रही थी। अचानक शॉट सर्किट हुआ जिससे उसमें आग लग गई। आग लगते ही चालक ने गाड़ी को साइड किया और बाहर आ गया। लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया। इस दौरान यातायात को रोका गया। आग बुझाने के बाद यातायात को दोबारा चालू किया गया। आग से कोई जनहानि नहीं है। हालांकि गाड़ी जलकर खाक हो गई।
https://ift.tt/xldKqOI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply