हापुड़ के ब्रजघाट पर गुरुवार दोपहर चार युवक कार से एक शव लेकर आए। उसके लिए चिता सजाई और फिर उसे चादर में लिपटा हुआ ही लिटा दिया। वहां मौजूद लोगों को कुछ गड़बड़ लगी तो उन्होंने चादर हटाई। चाहर हटाते ही अंदर से एक मैनीक्विन (प्लास्टिक का पुतला) निकला। इसके बाद लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के ब्रजघाट का है। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। दिल्ली के 2 कपड़ा व्यापारी कमल सोमानी और आशीष खुराना आज हापुड़ के गंगा किनारे ब्रजघाट पहुंचे। श्मशान घाट पर काम करने वाले नितिन ने बताया कि दोपहर में HR नंबर की i-20 कार आई। उसमें से उतरे दो लोगों ने दुकान से घी और अंतिम संस्कार के अन्य सामान खरीदे। इसके बाद घाट किनारे चिता सजाने के लिए बोला। जब चिता सज गई तो गाड़ी से चादर में लिपटी एक लाश निकाली और चिता पर लिटा दिया। नितिन ने बताया कि वो सभी चादर नहीं खोल रहे थे। मुझे शक हुआ तो मैंने चादर खोलने के लिए काफी देर बहस के बाद उन्होंने चादर हटाया तो अंदर से एक प्लास्टिक का पुतला निकला। पूछताछ करने लगे दोनों गोलमोल जवाब देने लगे। नितिन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नितिन ने बताया कि कार से चाल लोग उतरे थे। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले दो युवक मौके से भाग गए, जबकि दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। नितिन ने बताया कि गाड़ी से दो और प्लास्टिक के पुतले मिले हैं। जब इन लोगों से पूछताछ की जा रही थी तो इन लोगों ने पहले बताया- हमें ये बॉडी अंसारी हॉस्पिटल पालम दिल्ली के स्टाफ द्वारा सील करके दी गई थी। यहां देखा तो बॉडी की जगह पुतला निकला। हमें नहीं पता कि ये कैसे हुआ। इसके बाद पुलिस ने कमल और आशीष को हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद दोनों ने पूरे मामले की असलियत बताई। पूछताछ में कमल ने बताया कि मेरे ऊपर 50 लाख का कर्ज है। जिसको लेकर मैं काफी दिनों से डिप्रेशन में हूं। जिसे चुकाने के लिए मैंने ये योजना बनाई थी। मैंने अपने जानकारी के अंशुल जिसने कुछ समय के लिये मेरी कपड़ों की दुकान पर काम किया था। इसका आधार कार्ड और पैनकार्ड मैंने किसी काम के बहाने ले लिया था। इसके बाद मैंने अंशुल के नाम से एक साल पहले टाटा एआई का इंशयोरेंस करवाया, जिसकी किस्त नियमित तौर पर भर रहा था। अंशुल के मरने की पुष्टी होने के बाद मुझे इंश्योरेंस के 50 लाख रुपए मिलते। इसीलिए मैंने अंशुल को मरा दिखाने के लिए दुकान का एक मैनीक्विन (प्लास्टिक का पुतला) लेकर ब्रजघाट अंतिम संस्कार के लिए आया था। अंतिम संस्कार के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर इंश्योरेंस के पैसे आसानी से मिल जाते। इसके बाद पुलिसवालों ने अंशुल को कमल सोमानी के मोबाइल से वीडियो कॉल करके बातचीत की। फोन पर अंशुल ने बताया कि मैं कुछ दिनों से अपने स्थायी निवास प्रयागराज आया हुआ हूं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। हर एंगल से जांच हो रही है। —————————————————————- ये खबर भी पढ़ें…. रील बनाने पर माफिया अतीक के छोटे बेटे पर FIR:गाना बजाया था- तूफान और हम जब भी आते हैं… फाड़ के जाते हैं प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद (20) पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। भड़काऊ REEL को लेकर बुधवार देर रात धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया। दरअसल, एक शादी समारोह में शामिल हुए अबान का एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इसमें एक धमकी भरा डायलॉग भी जोड़ा गया। रील के बैकग्राउंड में एक गाना लगाया गया। गाने के बोल हैं- ‘सामने वाले को हमसे क्या मिलेगा, ये उसकी औकात बताएगी… हम दिल भी रखते हैं और असलहा भी…हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते, सामने से फाड़ देते हैं… तूफान और हम जब भी आते हैं, मां कसम… फाड़ के जाते हैं।’ पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/K81cIHO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply