सीतापुर में जिलाधिकारी डा. राजागणपति आर. ने बुधवार दोपहर सिधौली विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय हीरपुर व आंगनबाड़ी केन्द्र हीरपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका, निपुण तालिका रजिस्टर, यूनिट तालिका रजिस्टर, पीटीएम रजिस्टर तथा बच्चों की उपस्थिति पंजिका सहित सभी अभिलेखों की स्थिति का अवलोकन किया। निरीक्षण में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पराज सिंह से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। वहीं प्रधानाध्यापिका प्रा.वि. अख्तर जहां और सहायक अध्यापक आदित्य मिश्र के विरुद्ध लापरवाही पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने को कहा। डीएम ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता, शैक्षणिक कार्यों की गुणवत्ता, मिड-डे-मील वितरण व्यवस्था, छात्रों एवं अध्यापकों की उपस्थिति को भी परखा।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य हर हाल में सुनिश्चित हो। निर्धारित रोस्टर के अनुरूप मानकों की पूर्ण पालना के साथ बच्चों को मिड-डे-मील उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण के दौरान पेरेन्ट्स-टीचर मीटिंग का व्यापक स्तर पर आयोजन कराने के निर्देश भी डीएम ने दिए, ताकि अभिभावकों की सहभागिता बढ़े और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कक्षा कक्षों में पहुंचे और छात्रों से विभिन्न विषयों पर संवाद किया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करें और प्रतिदिन निर्धारित यूनिफॉर्म में समय से विद्यालय पहुंचे। डीएम ने कहा कि विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए और शैक्षणिक कार्यों को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण में डीएम ने साफ-सफाई, बच्चों की उपस्थिति तथा गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों को रोचक व शिक्षाप्रद तरीके से सीखने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं, जिससे उनकी प्रारम्भिक शिक्षा बेहतर हो सके।
https://ift.tt/iCysn81
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply