सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अपराधियों को हथियारों के साथ अरेस्ट किया है। यह कार्रवाई गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर बनगांव बाजार स्थित हनुमान मंदिर तेली टोला के समीप बांध से की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महुआईन गांव निवासी पृथ्वी राज और बनगांव बाजार गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने अपराधियों को घेरकर पकड़ा थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी बांध के किनारे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन पुलिस बल की मदद से उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान, पृथ्वी राज की कमर से एक देशी पिस्टल और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। वहीं, राहुल कुमार की जेब से एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन मिला। थानाध्यक्ष के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसे पुलिस की तत्परता से टाल दिया गया। आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा इस मामले में बाजपट्टी थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में पुअनि कुणाल कुमार, एएसआई संदेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से शामिल थे।
https://ift.tt/e8p24hW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply