पूर्णिया में बदमाशों ने पुरोहित के बंद पर फ्लैट में घुसकर 10.50 की लाख की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने फ्लैट के अलमीरा में रखे 50 हजार कैश और 10 लाख के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला बक्शा घाट रोड की है। जिस घर को चोरों ने निशाना बनाया, वो घर कुमोद कुमार झा की है। मधुबनी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला बक्शा घाट रोड नारियल बगान के पास कुमोद कुमार झा का दो फ्लोर वाला फ्लैट है। फ्लैट के ऑनर ने दोनों फ्लैट दो किराएदार को दे रखा है। चोरों ने इनमें से एक फ्लैट को निशाना बनाया। इसी फ्लैट में पुरोहित चंद्र नाथ मिश्र बतौर किराएदार रहते हैं। जरूरी काम से शहर से बाहर गए थे पीड़ित पुरोहित चंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि वो फ्लैट में ताला मार बीते 23 नवंबर को परिवार के सभी सदस्यों के साथ जरूरी काम से आउट ऑफ पूर्णिया गए थे। आज दोपहर वहां से लौटने पर उनके फ्लैट के मेन गेट का लॉक टूटा हुआ मिला। घर के अंदर घुसते ही कमरे का सामान बिखरा पाया। मुख्य कमरे में रखी अलमारी का लॉक पूरी तरह तोड़ा हुआ था और अंदर का सामान बेड पर इधर-उधर फेंका हुआ था। सभी जेवरों के खाली बॉक्स खुले पड़े थे, जबकि कैश रखने वाले हिस्से खाली थे। चोर बड़ी सफाई से अलमीरा का लॉक तोड़ करीब 50 हजार रुपए कैश और 10 लाख का जेवर साथ ले गए। कमरे की हालत देखकर लगता है कि चोर काफी देर तक घर के अंदर रहे। घटना की खबर मिलते ही दूसरे फ्लैट के किराएदार और आस-पड़ोस के लोग बड़ी संख्या में घर के बाहर जमा हो गए। फ्लैट में हुई चोरी की घटना को लेकर डायल 112 की पुलिस को सूचना दी गई है और संबंधित थाना में आवेदन दिया जा रहा है।
https://ift.tt/5KpQ2lb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply