DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आगरा के एकलव्य स्टेडिएम की जर्जर हालत:बिल्डिंग की छत से गिर रहा प्लस्टर, गिरासू हालत में है हॉकी मैदान के बाउंड्री पोल

हरियाणा के रोहतक में हुए दर्दनाक हादसे के बाद अब आगरा के खेल परिसरों की स्थिति ने भी चिंता बढ़ा दी है। दैनिक भास्कर की टीम ने जब आगरा के एकलव्य स्टेडियम का जायज़ा लिया तो वहां का हाल देखकर साफ दिखा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। हॉकी मैदान में रस्स्सी से बंधा है नेट का पोल हॉकी कोट की ओर बढ़ते ही सबसे पहले नज़र पड़ी गेट के पास लगे ‘खाली नेट’ के टूटे पोल पर। उसकी हालत इतनी खराब कि पोल गिरने की कगार पर खड़ा था। इसे गिरने से रोकने के लिए एक पतली रस्सी से बांधकर रखा गया था। पोल की वेल्डिंग टूट चुकी है और इसकी मजबूती सिर्फ उस रस्सी पर टिककर रह गई है, जो कभी भी जवाब दे सकती है। बाउंड्री पोल पर लगी जंग, टूट कर गिरासू हालत में हॉकी मैदान की बाउंड्री लाइन पर लगे कई खंभों पर इतनी ज्यादा जंग लग चुकी है कि कुछ पोल तो गिरासू हालत में मिले। जो कि कभी भी गिर सकते हैं। जिससे अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो सकता है। क्रिकेट मैदान की दर्शक दीर्घा भी खतरे में— छत से गिर रहा लैंटर का सीमेंट क्रिकेट मैदान की दर्शक दीर्घा की छत से लगातार लैंटर का सीमेंट झड़ रहा है। जगह-जगह दरारें साफ नजर आती हैं। ऊपर की स्लैब में से लोहे की छड़ें भी दिख रही हैं। जिससे दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। स्टेडियम बिल्डिंग का बाहरी हिस्सा भी जर्जर, दीवारें उखड़ रहीं स्टेडियम बिल्डिंग की बाहरी दीवारों से भी सीमेंट की परतें उखड़ चुकि हैं। कई हिस्से पूरी तरह टूटे-फूटे हैं, जिससे बिल्डिंग किसी खंडहर जैसी दिखती है। स्थानीय खिलाड़ियों का कहना है कि कई बार शिकायत दी गई, लेकिन कार्रवाई सिर्फ कागज़ों तक सीमित रही।


https://ift.tt/1QipoFC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *