मुंबई उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को सवाल किया कि शहर की पुलिस को पूर्व ‘सेलिब्रिटी मैनेजर’ दिशा सालियान की हत्या के मामले की जांच करने में और कितना वक्त लगेगा।
सालियान की आठ जून 2020 को उत्तरी मुंबई के मलाड में रिहाइशी इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के कारणमौत हो गई थी। इसके बाद शहर की पुलिस ने दुर्घटना वश मौत का मामला दर्ज किया था।
न्यायमूर्ति एएस गडकरी और न्यायमूर्ति आर आर भोसले की पीठ ने कहा कि सालियान की मौत हुए पांच साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि उनकी मौत आत्महत्या के कारण हुई या फिर गैर-इरादतन हत्या के कारण।
पीठ ने लोक अभियोजक मनखुनवर देशमुख की इस दलील के बाद यह टिप्पणी की कि मौत मामले की जांच जारी है।
अदालत ने कहा, “अब तक जांच क्यों जारी है? किसी की मौत हुए पांच साल हो चुके हैं। आपको यह पता लगाना होगा कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर गैर इरादतन हत्या का।”
देशमुख ने अदालत को बताया कि सभी आशंकाओं का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है।
दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने इस साल मार्च में उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या की गई।
https://ift.tt/HesgfvK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply