किशनगंज में सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। इस मामले में विहिप के नगर अध्यक्ष मुकेश मल्लिक ने टाउन थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वीडियो में धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ बयानबाजी मुकेश मल्लिक ने अपनी शिकायत में बताया कि कोचाधामन थाना क्षेत्र के टिढ़िया चौक निवासी रकीम आलम ने 24 नवंबर 2025 को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में धार्मिक मान्यताओं और आस्था के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी और गाली-गलौज की गई है। शिकायत में रकीम आलम को “पेशेवर अपराधी” बताया गया है। दावा किया गया है कि उसके खिलाफ कोचाधामन थाने में दो हत्या के मामले दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है। उस पर शराब और मवेशी तस्करी से अकूत संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप है। बजरंग दल ने उसकी संपत्ति की उच्च स्तरीय जांच कर उसे जब्त करने की मांग की है। पुलिस ने वीडियो की जांच की शुरू सदर थाना पुलिस ने आवेदन स्वीकार कर लिया है और वीडियो की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर कुमार ने भी पुष्टि की कि सदर थाना में आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच जारी है।
https://ift.tt/RnIXELw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply