डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एसआईआर के संबंध में बैठक की। डीएम ने कहा कि गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि चार दिसंबर है। अब केवल सात दिन शेष रह गए हैं, जबकि अभी भी बड़ी संख्या में मतदाताओं द्वारा अपने गणना प्रपत्र बीएलओ को वापस नहीं किए गए हैं। मतदाता अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें और समय रहते अपना गणना प्रपत्र अनिवार्य रूप से जमा करें। वहीं, एसआईआर में लापरवाही बरतने वाले पांच सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। लापरवाही पर पांच एईआरओ से स्पष्टीकरण
एसआईआर में लापरवाही पर डीएम कानपुर नगर जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। प्रथम चरण की समीक्षा में पांच सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की प्रगति जनपदीय औसत से कम पाए जाने पर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वीरपाल सिंह (जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी), ज्योति यादव (सहायक आयुक्त वाणिज्यकर), यासमीन रहमान (बीईओ, किदवई नगर) और भरत कुमार वर्मा (बीईओ, बिधनू) द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं कराई गई। वहीं जिला खाद्य विपणन अधिकारी/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अजय विक्रम सिंह के स्तर पर भी कार्य में शिथिलता पाई गई। इसके साथ ही समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहना और आनलाइन बैठक को समय से पहले छोड़ना भी गंभीर लापरवाही के रूप में दर्ज किया गया है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि वे अपना स्पष्टीकरण निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। अन्यथा उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। गणना पत्रक जमा करने वाले के नाम ड्राफ्ट रोल में होंगे शामिल
बैठक में बताया कि जिन मतदाताओं के गणना प्रपत्र चार दिसंबर तक जमा होंगे, उन्हीं के नाम मतदाता सूची के ड्राफ्ट रोल में शामिल किए जाएंगे। निर्धारित तिथि तक प्रपत्र जमा न करने वाले मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं हो सकेंगे। डीएम ने बताया कि यदि किसी मतदाता को 2003 से संबंधित विवरण भरने में कठिनाई हो रही है तो वे केवल हस्ताक्षर कर गणना प्रपत्र बीएलओ को सौंप दे। मतदाता ऑनलाइन माध्यम से भी गणना प्रपत्र जमा कर सकते हैं। राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील
बैठक में भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस, सीपीआई (एम) सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर अधिकतम संख्या में गणना प्रपत्र बीएलओ को जमा करा कर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विवेक चतुर्वेदी, ईआरओ तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
https://ift.tt/RWyu73w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply