भारत स्काउट-गाइड डायमंड जुबली एवं 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के मंच पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री मान लिया गया। हालांकि आयोजक इसे सरकार के स्तर से हुई चूक बता रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर खासी चर्चा हो रही है। राजधानी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में 24 से 28 नवंबर तक 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन किया जा रहा है। 24 नवंबर की शाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन शो में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के लिए मंच पर एक बड़ी एलईडी पर बैक ड्रॉप बनाया गया था। इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नाम के नीचे उनका पदनाम मुख्यमंत्री लिखा गया। आयोजकों को कुछ समझ में आता इससे पहले इसका वीडियो बन चुका था और सैकड़ो फोटो लिए जा चुके थे। इसके बाद बैक ड्राप को एडिट कर उनके नाम के आगे उप मुख्यमंत्री लिखा गया। मामला सरकार तक पहुंचा राष्ट्रीय जंबूरी के मंच पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पदनाम मुख्यमंत्री लिखने का मामला सरकार तक पहुंच गया है। सूत्रों के मुताबिक सीएम दफ्तर की ओर से जंबूरी के आयोजकों से इस संबंध में बात कर नाराजगी भी जाहिर की गई। लेकिन आयोजकों ने दो टूक शब्दों में कहा किया बैक ड्रॉप सरकार के स्तर से ही फाइनल हुआ था, इसमें जंबूरी के आयोजकों की कोई गलती नहीं है। मालिनी अवस्थी ने भी कहा था केशव सीएम होली पर सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी और उनकी पत्नी और भोजपुरी गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के 7 कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे। मालिनी ने वहां ऑर्केस्ट्रा पर होली के भोजपुरी गीत गाए, गीत गाते समय उन्होंने कहा कि आज हम यूपी के सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर होली मना रहे हैं। इतना सुनते ही उनके पति अवनीश अवस्थी ने इशारा भी किया, लेकिन मालिनी ने फिर वही बात दोहरा दी। आसपास खड़े समर्थकों ने कहा कि मालिनी जी सरस्वती की उपासक है, उनके मुंह से कुछ निकला है तो अच्छा ही होगा। सरकार के स्तर से हुई चूक एलईडी बैक ड्रॉप का डिजाइन हमने तैयार नहीं किया था। यह सरकार के स्तर से ही फाइनल किया गया था, यह चूक तो हुई है लेकिन हमारी ओर से नहीं हुई है। प्रभात कुमार, आयोजक राष्ट्रीय जंबूरी
https://ift.tt/xFDA4mn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply