मधुबनी जिले के जयनगर में इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने गुरुवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह अभियान जयनगर नेपाली रेलवे क्रॉसिंग के पास यातायात जनजागरूकता के तहत चलाया गया। यह संपूर्ण गतिविधि द्वितीय कमान अधिकारी एवं कार्यवाहक कमांडेंट श्री हरेंद्र सिंह के निर्देशन में संपन्न हुई। उप निरीक्षक (परिवहन) सपम थोएबा सिंह ने इसका नेतृत्व किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों, राहगीरों और दुकानदारों को विभिन्न विषयों पर जागरूक किया गया। उन्हें बाइक और गाड़ी चलाते समय हेलमेट तथा सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग का संदेश दिया गया। एसएसबी ने ओवरस्पीडिंग और लापरवाह ड्राइविंग से बचने की भी अपील की। अभियान में “Public Transport Property is National Property” और “Don’t damage what serves you” जैसे प्रभावी स्लोगन का प्रसार किया गया। सार्वजनिक परिवहन और रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया। इस जनजागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा, यातायात अनुशासन और सार्वजनिक संपत्तियों के संरक्षण के प्रति नागरिकों में जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था। अभियान में स्थानीय लोगों की सक्रिय सहभागिता रही और सभी ने यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
https://ift.tt/6FSnVc8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply