इटावा में पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट 04089 ट्रेन से दिल्ली जा रही नौसेना अफसर की पत्नी की संदिग्ध मौत ने पूरे मामले को एक नए मोड़ पर पहुंचा दिया है। बुधवार को साम्हो-भरथना रेलखंड पर पटरी के किनारे मिला महिला का शव शुरू में एक साधारण हादसा माना जा रहा था, लेकिन गुरुवार को घटनास्थल की वास्तविक तस्वीर सामने आने के बाद मामला अचानक हत्या की दिशा में मुड़ गया। परिजनों के गंभीर आरोपों के बाद जीआरपी ने ट्रेन में तैनात टीटीई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों के मुताबिक अहरौलीशेख, भोगनीपुर कानपुर देहात की 32 वर्षीय आरती यादव अपने पति अजय यादव, जोकि नौसेना में एसीओ पद पर मुंबई में तैनात हैं, लेकिन फिलहाल विशेष ट्रेनिंग पर चेन्नई में है। उन्हीं के कहने पर इलाज के सिलसिले में अकेले दिल्ली रवाना हुई थीं। अक्सर इलाज के लिए दिल्ली जाने वाली आरती इस बार पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में चढ़ गईं, जबकि उनका आरक्षण दूसरी ट्रेन में था। इसी टिकट को लेकर कोच में टीटीई संतोष से उनकी बहस हुई। इसकी जानकारी कॉलर ने रेलवे को दी थी, परिजनों ने आरोप लगाया है कि टिकट विवाद इतना बढ़ गया कि टीटीई ने गुस्से में आरती को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। घटनास्थल पर मिले सुरागों ने भी परिजनों के शक को और गहरा कर दिया। गुरुवार सुबह जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि आरती का पर्स शव मिलने की जगह से लगभग चार किलोमीटर दूर मिला है। मोबाइल की लोकेशन तीसरी जगह दिख रही थी। यानी, महिला का शव जहां मिला, मोबाइल कहीं और मिला और पर्स कहीं और। परिजनों ने सवाल उठाया कि अगर यह सामान्य हादसा होता, तो सामान इस तरह तीन अलग-अलग जगहों पर कैसे फैला हो सकता है। यह स्थिति साफ तौर पर किसी बाहरी हस्तक्षेप, संघर्ष या धक्का दिए जाने की तरफ इशारा कर रही है। आरोप लगने के बाद जीआरपी हरकत में आई। सीओ जीआरपी उदयप्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक मेमो में इसे गिरकर मौत बताया गया था, लेकिन परिजनों के आरोपों को देखते हुए टीटीई के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं घटना वाले दिन टीटीई को ट्रेन से उतारकर आरपीएफ ने पूछताछ भी की। इसके बाद आरपीएफ पुलिस ने उस बोगी के यात्रियों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं। नंदोई सत्यव्रत ने कहा- आरती मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ थीं। अगर गलती से वह गलत ट्रेन में चढ़ भी गई थीं, तो टीटीई का कर्तव्य था कि उन्हें अगले स्टेशन पर उतारते या नया टिकट बना देते, लेकिन ऐसा क्या विवाद हुआ कि महिला को एसी कोच का लॉक खोलकर कूदना पड़ा या धक्का दिया गया।
https://ift.tt/yQE8cm4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply