बुलंदशहर। जिला खेल कार्यालय स्पोट्र्स स्टेडियम बुलंदशहर के तत्वावधान में सोमवार को स्पोट्र्स स्टेडियम यमुनापुरम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें दयावती दीवान सिंह शुक्ल केशव नगर की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता का पहला मैच लुहाली यूपीएस और टांडा ए की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें लुहाली यूपीएस की टीम 22-20 से विजयी रही। दूसरे मैच में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम ने स्टेडियम टांडा की बी टीम को हराया। तीसरा मैच जीजीआईसी और दयावती दीवान सिंह शुक्ल केशव नगर की टीम के बीच हुआ, जिसमें दयावती की टीम ने जीत हासिल की। चौथे मैच में परदादा परदादी स्कूल की टीम ने यमुनापुरम की टीम को शिकस्त दी। पहले सेमीफाइनल मैच में लुहाली की टीम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम को 30-16 से हराया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में दयावती दीवान सिंह शुक्ल केशव नगर की टीम ने परदादा-परदादी की टीम को 20-18 के अंतर से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में दयावती दीवान सिंह शुक्ल केशव नगर की टीम ने यूपीएस लुहाली की टीम को 27-22 के स्कोर से हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के समापन पर जिला क्रीड़ाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। इस अवसर पर हरिकेश, बादल तेवतिया, हरीश शर्मा, रिन्की शारदा, मधु, सुखदेव शर्मा, जुगनू और राहुल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
https://ift.tt/AYZh9dt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply