आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल खान लाला और पार्टी के सभासदों ने रामपुर के जिलाधिकारी अजय द्विवेदी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने SIR फॉर्म में मतदाताओं के सभी नामों को ‘सी’ (डाउटफुल) श्रेणी में अपलोड किए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में AAP नेताओं ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने SIR फॉर्म के लिए तीन स्पष्ट श्रेणियां निर्धारित की हैं। श्रेणी ‘ए’ उन व्यक्तियों के लिए है जिनके नाम वर्ष 2003 की मूल मतदाता सूची में थे। श्रेणी ‘बी’ उन लोगों के लिए है जिनका नाम 2003 की सूची में नहीं था, लेकिन उनके माता-पिता का नाम उस सूची में दर्ज था। श्रेणी ‘सी’ (डाउटफुल) उन व्यक्तियों के लिए है जिनके या जिनके माता-पिता के नाम 2003 की सूची में उपलब्ध नहीं हैं। AAP नेताओं ने आरोप लगाया कि इन निर्धारित मानकों के बावजूद, क्षेत्र के बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) सभी व्यक्तियों के नाम बिना किसी उचित जांच के सीधे ‘सी’ यानी डाउटफुल श्रेणी में अपलोड कर रहे हैं। उन्होंने इसे निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का खुला उल्लंघन बताया। पार्टी का कहना है कि यह कार्रवाई न केवल पात्र नागरिकों के वैध अधिकारों का हनन करती है, बल्कि SIR प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाती है। इस प्रक्रिया के कारण बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी ‘सी’ श्रेणी में जा रहे हैं जो वास्तव में ‘ए’ या ‘बी’ श्रेणी में आते हैं। इससे जनता में अनावश्यक परेशानियां पैदा हो रही हैं, जो चिंताजनक स्थिति है। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि संबंधित बीएलओ और पर्यवेक्षकों के कार्य की तत्काल जांच कराई जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने की मांग की कि SIR फॉर्म की श्रेणियों को निर्वाचन आयोग के वास्तविक दिशानिर्देशों के अनुसार ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ में सही ढंग से पुनः निर्धारित किया जाए। भविष्य में ऐसी त्रुटियों को रोकने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की भी अपील की गई। इस अवसर पर सभासद मोहम्मद ज़फ़र, यासीन उर्फ गुड्डू, सरफराज उर्फ गुड्डू, आरिफ सिकंदर उर्फ राजू, समीना बी, फायज़ा बी, शिराज़ जमील खां, रय्यान खां, आलमगीर, अलमास, अब्दुल समद, माजिद खां, सफी खां और महेश सैनी सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।
https://ift.tt/DgZNMPS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply