संतकबीरनगर में गुरुवार को ईसीसीई एजुकेटर भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया है। विकास भवन में चल रही काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने जिलाधिकारी (डीएम) को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच और निष्पक्ष भर्ती की मांग की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि ईसीसीई एजुकेटर भर्ती के लिए तैयार की गई डीवी (दस्तावेज सत्यापन) सूची में अनियमितताएं हैं। उनका आरोप है कि इस सूची में कम अंक और कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं, जबकि अधिक अंक और उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया है। अभ्यर्थियों ने इसे भर्ती प्रक्रिया में स्पष्ट धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने जिलाधिकारी से भर्ती करने वाली कंपनी को बदलने की भी मांग की है, ताकि पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जा सके। हालांकि इस मामले में जिलाधिकारी आलोक कुमार ने शासनादेश के आधार पर सुचितापूर्ण ढंग से करने की बात कही है। इस दौरान कुमारी किरण, शशि पांडेय, किरन पटेल, सविता राव, श्रृष्टि मिश्रा, अन्नपूर्णा, विद्यार्थी साहनी सहित कई अन्य अभ्यर्थी मौजूद रहे।
https://ift.tt/P7ZOpax
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply