DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आजमगढ़ में गड्ढे में फंसी मंत्री ओमप्रकाश राजभर की स्कोर्ट:सपा नेताओं को बताया दोमुंहा सांप, SIR को बताया जरूरी

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरपुर में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे सुभाष सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही गांव-गांव जाकर संवाद किया जा रहा है। SIR को लेकर विपक्षी दलों में घबराहट सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मतदाता सत्यापन प्रक्रिया (SIR) को लेकर विपक्षी दलों की घबराहट पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया बेहद जरूरी है। जिस तहत वर्षों से मृत पड़े नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। साथ ही, नए योग्य मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं। और उन लोगों की पहचान की जा रही है जो कई राज्यों में वोट डालते हैं। राजभर ने विपक्ष से सवाल किया कि जब सब काम संविधान के तहत हो रहा है तो विपक्ष को इतनी बेचैनी क्यों। उन्होंने विपक्षी दलों से इस प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की।आजमगढ़ जनपद में पंचायती राज विभाग से प्रति वर्ष आने वाले 100 करोड़ रुपये के सही उपयोग न होने पर भी चिंता व्यक्त की। मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि “लेखा-जोखा तो सिर्फ ग्राम प्रधानों से लिया जाता है। जबकि जिले में 10 विधायक, दो सांसद और एक राज्यसभा सदस्य भी हैं। उनसे कोई सवाल नहीं करता। समाजवादी पार्टी को बताया दोमुहा सांप अयोध्या में राम मंदिर धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम में सपा सांसद अवधेश प्रसाद को न बुलाए जाने के आरोपों को मंत्री ने झूठ बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमि पूजन के लिए सभी 403 विधायकों को निमंत्रण दिया गया था। लेकिन समाजवादी पार्टी ने ही इसका बहिष्कार किया। उन्होंने सपा नेताओं को दो मुंहा सांप बताते हुए उन पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। गड्ढे में फंस गई गाड़ी जन चौपाल में जाते समय पंचायती राज मंत्री के साथ चल रही पुलिस स्कोर्ट की गाड़ी गांव की कच्ची सड़क पर बनी नाली के गहरे गड्ढे में फंस गई। स्थानीय लोगों ने गाड़ी को धक्का लगाकर बाहर निकाला। करीब दस मिनट की मशक्कत के बाद वाहन बाहर निकल सका। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


https://ift.tt/IuPsgGW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *