DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोंडा में 45% SIR का काम पूरा:गौरा विधानसभा में सबसे ज्यादा, गोंडा सदर में सबसे कम; 11.42 लाख फॉर्म ऑनलाइन फीड

गोंडा जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्य जारी है। अब तक जिले में 45 प्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है। कुल 11,42,983 मतदाताओं के फॉर्म ऑनलाइन फीड किए जा चुके हैं। विधानसभावार आंकड़ों के अनुसार, गौरा विधानसभा में सर्वाधिक 53.13 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है। इसके बाद कटरा बाजार में 49.03 प्रतिशत और कर्नलगंज में 45.27 प्रतिशत कार्य संपन्न हुआ है। मनकापुर विधानसभा में 44.65 प्रतिशत, मेहनौंन में 43.82 प्रतिशत और तरबगंज में 40.49 प्रतिशत कार्य हुआ है। गोंडा सदर विधानसभा में सबसे कम 37.53 प्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूरा हुआ है। गोंडा सदर और तरबगंज विधानसभाओं में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठकें कर कार्य में गति लाने के निर्देश दे रहे हैं। जिले में कुल 25 लाख 52 हजार 7 मतदाताओं को 4 दिसंबर तक अपना मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म बीएलओ के माध्यम से या ऑनलाइन भरना है। आज शाम 4 बजे तक 11 लाख 42 हजार 983 मतदाताओं ने अपने फॉर्म भरकर ऑनलाइन फीड करवा दिए हैं। मतदाता बूथों पर पहुंचकर, बीएलओ और सुपरवाइजर की मदद से तथा साइबर कैफे के माध्यम से भी अपने फॉर्म भर रहे हैं। आज सुबह 8 बजे तक 11 लाख 23 हजार 237 मतदाताओं के SIR फॉर्म ऑनलाइन हो चुके थे, जो शाम 4 बजे तक बढ़कर 11 लाख 42 हजार 983 हो गए। इसका अर्थ है कि 6 घंटे में 19,746 मतदाताओं ने अपने फॉर्म भरे हैं। अलग-अलग तहसीलों में भी मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म की ऑनलाइन करने को लेकर के काउंटर बनाया गया है जहां पर बीएलओ द्वारा इन सभी मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म को एकत्रित करके दिया जा रहा है। यहां से भी ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि कोई भी फॉर्म किसी मतदाता का छूटे ना ऑनलाइन करते समय बहुत ही सावधानी बरती जा रही है। गोंडा जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि हमारे सभी चारों तहसीलों के अलग-अलग अधिकारी और बूथों पर लगे बीएलओ और सुपरवाइजर इस पूरे प्रक्रिया में बहुत ही अच्छे ढंग से काम कर रहे हैं। गोंडा में अब तक 45 प्रतिशत फॉर्म ऑनलाइन हो चुके हैं जिन्हें गांव-गांव लोगों के घरों तक जाकर के बीएलओ और सुपरवाइजर द्वारा भरकर के ऑनलाइन किया गया है। अलग-अलग अधिकारियों द्वारा अलग-अलग तहसीलों में निगरानी भी की जा रही है एक-एक बूथ का लगातार अलग-अलग अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा है।


https://ift.tt/mj1Ri0Y

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *