प्रदेश में चल रही SIR प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची अपडेट में BLO की कमी और लापरवाही लगातार लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। नियम के अनुसार बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं से प्रपत्र भरवाने, जानकारी सत्यापित करने और नए नाम जोड़ने का काम करना होता है। लेकिन जमीनी हालात इसके बिल्कुल उलट दिखाई दे रहे हैं कई वार्डों और मोहल्लों से शिकायतें मिल रही हैं कि BLO घर-घर पहुंचे ही नहीं। लोग पूरे दिन BLO के इंतजार में बैठे रहते हैं, लेकिन कोई उनके दरवाजे तक नहीं आता। कई जगह BLO अप्राप्ति रिपोर्ट लगाकर ही काम निपटा रहे हैं, जिससे ऐसा लगता है जैसे वे मौके पर गए ही हों। आरोप है कि BLO केवल खानापूर्ति के लिए दूसरे लोगों के हाथों फॉर्म भिजवा देते हैं, लेकिन प्रपत्र कैसे भरना है इसकी कोई जानकारी नहीं देते। फॉर्म भरने की जानकारी का अभाव सबसे बड़ी समस्या यह है कि मतदाताओं को फॉर्म से जुड़ी आवश्यक जानकारी नहीं दी जाती। किस दस्तावेज़ की जरूरत है, कौन-सा विवरण अनिवार्य है, गलती होने पर क्या प्रभाव होगा – इन सबके बारे में मतदाताओं को स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती। BLO ने कहा- लोकेशन नहीं पता, ट्रेनिंग नहीं मिली BLO राखी गुप्ता ने बताया कि उन्हें कुरावली नगर पंचायत के फर्दखाना मोहल्ले में SIR प्रक्रिया का काम सौंपा गया है। कल तक उन्हें 1174 फॉर्म पूरे करने थे, जिनमें से 600 फॉर्म वे कर चुकी हैं। आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें कई लोगों के घरों की लोकेशन ही नहीं पता, ऐसे में फॉर्म अन्य लोगों के हाथों भेज दिए जाते हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें केवल फॉर्म भरने की जानकारी दी गई थी, बाकी प्रक्रिया की कोई ट्रेनिंग नहीं मिली। मोहल्लों में नाराज़गी, लोग परेशान कुरावली के महाजनान, भीमनगर, पठानान समेत कई इलाकों में BLO अब तक फॉर्म देने नहीं पहुंचे हैं, जिससे लोगों में नाराज़गी है। कई मतदाता परेशान हैं कि सही जानकारी के बिना उनका फॉर्म पूरा होगा या नहीं।
https://ift.tt/sed2bRl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply