लखनऊ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मूवमेंट को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। राष्ट्रपति 28 नवंबर को ‘विश्व एकता एवं विश्वास ध्यान (योग)’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसको लेकर सुलतानपुर रोड स्थित कार्यक्रम स्थल राजयोग प्रशिक्षण केंद्र (गुलजार उपवन) में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कार्यक्रम स्थल के आसपास गुरुवार सुबह से ही पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। कई थानों की फोर्स, पीएसी कंपनियां, ट्रैफिक पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। वरिष्ठ अधिकारी लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। बम और डॉग स्क्वॉड कर रहा चेकिंग बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने हॉल, स्टेज, मेडिटेशन एरिया, पार्किंग और सभी एंट्री पॉइंट्स पर गहन जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां हर कोने और हर रूट की चेकिंग कर रही हैं ताकि किसी आशंका की गुंजाइश न बचे। केवल गेस्ट को ही परिसर में आने की अनुमति कार्यक्रम में आने वालों के लिए मल्टी-लेयर सुरक्षा जांच पोस्ट बनाई गई हैं। केवल पंजीकृत आमंत्रित लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। सभी को आईडी वेरिफिकेशन, बैग स्कैनिंग और फ्रिस्किंग प्रक्रिया से गुजरना होगा। सुरक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी लेवल पर ढिलाई नहीं बरतनी है। रिहर्सल और सुरक्षा ड्रिल आज से शुरू राष्ट्रपति प्रोटोकॉल के तहत प्रशासन जल्द ही स्थल पर रिहर्सल कराएगा। इसमें राष्ट्रपति के आगमन मार्ग, मंच तक पहुंच, आपात प्रबंधन और एस्कॉर्ट मूवमेंट जैसी प्रक्रियाओं का अभ्यास शामिल होगा। रिहर्सल के बाद अंतिम सुरक्षा प्लान को फाइनल किया जाएगा। तैयारियों में जुटा प्रशासन, व्यवस्थाएं लगभग पूरी स्टेज, वीवीआईपी गैलरी, मीडिया सेंटर, पार्किंग और मेडिटेशन ज़ोन की तैयारियां तेज रफ्तार से चल रही हैं। आयोजन समिति और प्रशासनिक टीमें मिलकर स्थल को अंतिम रूप दे रही हैं। अनुमान है कि कार्यक्रम में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में राजयोग साधक, प्रतिभागी और अतिथि शामिल होंगे।
https://ift.tt/O07yufP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply